बड़ी खबर: लाल किला हिंसा का मुख्य आरोपी दीप सिद्धू गिरफ्तार, पुलिस की स्पेशल सेल ने पंजाब से दबोचा

26 जनवरी को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में किसानों (Farmers) की ट्रैक्टर रैली (Tractor rally) के दौरान हुई हिंसा के मुख्य आरोपियों में से एक और एक लाख के इनामी अपराधी दीप सिद्धू (Deep Sidhu) को...

26 जनवरी को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में किसानों (Farmers) की ट्रैक्टर रैली (Tractor rally) के दौरान हुई हिंसा के मुख्य आरोपियों में से एक और एक लाख के इनामी अपराधी दीप सिद्धू (Deep Sidhu) को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। करीब 15 दिन से फरार चल रहे इनामी अपराधी दीप सिद्धू को मंगलवार की सुबह दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि आरोपी की पंजाब की जिरकपुर नाम के इलाके से गिरफ्तारी की गई है।

बता दें कि दिल्ली में हुई हिंसा के दौरान लाल किले पर झंडा फहराने के आरोपी दीप सिद्धू पर पुलिस ने एक लाख का इनाम घोषित किया। पुलिस ने पंजाबी एक्टर दीप सिद्धू (Deep Sidhu) के अलावा गुरजोत सिंह, गुरजंत सिंह पर भी एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया है, जिनकी तलाश में पुलिस जुटी है।

ये भी पढ़े-लखनऊ : पूर्वांचल एक्‍सप्रेस वे पर अप्रैल से फर्राटा भरेंगी गाडि़यां

गौरतलब है कि 15 दिनों से पुलिस की गिरफ्त से बचकर दीप सिद्धू (Deep Sidhu) लगातार सोशल मीडिया पर वीडियो संदेश जारी कर रहा था। दीप सिद्धू ने वीडियो के जरिए कहा है कि उसने कुछ गलत नहीं किया, ना ही किसी को उकसाया है। किसान नेताओं (Farmers Leaders) द्वारा उसे फंसाया जा रहा है। दीप सिद्धू ने कहा कि वो वक्त आने पर पुलिस एजेंसियों के सामने पेश होगा।

दावा किया गया है कि पंजाबी एक्टर जो वीडियो अपलोड करता है, उसके पीछे उसकी एक बेहद करीबी महिला मित्र है, जो कैलिफोर्निया में रहती है। पुलिस के अनुसार, दीप सिद्धू (Deep Sidhu) वीडियो बनाता था और उसे उसकी महिला मित्र और अभिनेत्री विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपलोड किया करती थी।

बता दें कि हाल ही में दीप सिद्धू (Deep Sidhu) ने एक वीडियो जारी किया था, जिसमें उसने कहा था कि उसने कुछ गलत नहीं किया है, इसलिए उसे किसी बात का कोई डर नहीं है। वह मामले से जुड़े सबूत जुटा रहा है और दो दिन बाद पुलिस के सामने पेश होगा। उसने जांच एजेंसियों से उसके परिवार को परेशान न करने के लिए कहा था।

 

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button