Farmers Protest: किसानों को लेकर अमित शाह ने कांग्रेस पर उठाए सवाल, प्रियंका गांधी बोलीं…

केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों के विरोध में पिछले 52 दिनों से दिल्ली बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे किसान पीछे हटने को तैयार नहीं हैं।

केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों के विरोध में पिछले 52 दिनों से दिल्ली बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे किसान पीछे हटने को तैयार नहीं हैं। किसानों (Farmers) और सरकार के बीच अबतक 8 दौर की बैठक हो चुकी है, लेकिन ये बैठकें बेनतीजा साबित हुईं और कोई भी हल नहीं निकला।

प्रियंका गांधी वाड्रा ने लगाया आरोप

कड़ाके की ठंड के बावजूद अपनी मांगों पर अड़े किसानों (Farmers) के आंदोलन के बीच प्रियंका गांधी वाड्रा ने आरोप लगाया है कि बीजेपी किसानों के खिलाफ सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर उन्हें डरा रही है।

प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि बीजेपी किसानों (Farmers) को डराने की चाहे कितनी कोशिश कर लें, वे नाकाम रहेंगे। उन्होंने कहा कि वे भूल गए हैं कि किसान अपने अस्तित्व को बचाने की लड़ाई लड़ रहा है। किसान खेती बचाने निकले हैं। उनके संघर्ष को दबा नहीं पाओगे। कांग्रेस पार्टी किसानों के साथ है।

कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने साधा बीजेपी पर निशाना

ये भी पढ़े-झाँसी: राम मंदिर निर्माण को लेकर निकाली गई बाइक रैली

इससे पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा था कि सरकार किसानों (Farmers) के खिलाफ एनआईए का इस्तेमाल कर रही है। बता दें कि कुछ किसान नेताओं को पूछताछ के लिए एनआईए ने समन भेजा है।

सुरजेवाला ने कहा कि एनआईए, केंद्र सरकार के हाथ की कठपुतली बन गई है। उन्होंने कहा कि NIA, ED, IT को बीजेपी ने अपना मुखौटा संगठन बना दिया है। खेदजनक बात यह है किसान बीजेपी के लिए आतंकवादी, एंटी नेशनल, पाकिस्तानी, चीनी और अर्बन नक्सल हो गए हैं, लेकिन किसान सरकार के सामने नहीं झुकेंगे। सीबीआई और ईडी नोटिस से किसान चुप बैठने वाले नहीं हैं।

गृह मंत्री अमित शाह की बड़ी बात…

गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने कहा कि नए कृषि कानूनों से किसानों (Farmers) की आय बढ़ेगी। बता दें कि कर्नाटक के बगलकोट में किसानों के लिए कई परियोजनाओं को लॉन्च करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि इन कानूनों के जरिए किसानों की आय कई गुना बढ़ जाएगी। उन्होंने कहा कि अब किसान अपनी फसल को न सिर्फ भारत, बल्कि दुनिया में कहीं भी बेच सकेंगे।

Farmers
Farmers

अमित शाह ने कांग्रेस पर उठाया सवाल…

इसके साथ ही अमित शाह ने कांग्रेस पर सवाल उठाते हुए कहा कि कांग्रेस ने किसानों को 6 हजार रुपये हर साल क्यों नहीं दिए, कांग्रेस ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ किसानों को क्यों नहीं दिया, जब वो सत्ता में थी। ऐसा इसलिए है, क्योंकि कांग्रेस की मंशा ठीक नहीं थी।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button