दिल्ली में हुई हिंसा के बाद किसान आंदोलन के भविष्य पर उठ रहे हैं सवाल, अब एक और संगठन ने समाप्त किया धरना

गणतंत्र दिवस (Republic Day) के मौके पर कृषि कानूनों के विरोध में किसानों (Farmers) की ट्रैक्टर रैली (Tractor rally) के दौरान दिल्ली में हुई हिंसा के बाद अब किसान आंदोलन के भविष्य पर सवाल खड़े हो रहे हैं.

गणतंत्र दिवस (Republic Day) के मौके पर कृषि कानूनों के विरोध में किसानों (Farmers) की ट्रैक्टर रैली (Tractor rally) के दौरान दिल्ली में हुई हिंसा के बाद अब किसान आंदोलन के भविष्य पर सवाल खड़े हो रहे हैं. बुधवार को दो किसान संगठनों ने अपना आंदोलन खत्म करने का ऐलान कर दिया था और अब गुरुवार को एक और संगठन ने आंदोलन से अलग होने का फैसला किया है.

बता दें कि बीते दिन राष्ट्रीय मजदूर किसान संगठन और भारतीय किसान यूनियन (भानू) ने अपना प्रदर्शन समाप्त किया था और आज गुरुवार को भारतीय किसान यूनियन (लोक शक्ति) ने अपना आंदोलन समाप्त कर दिया.

ये भी पढ़ें- बिजनौर : मुर्गी फार्म में मिले मरे हुए मुर्गे, पोस्टमार्टम में हुई बर्ड फ्लू की पुष्टि

दिल्ली पुलिस कमिश्नर की हाई लेवल बैठक

कृषि कानूनों के विरोध में किसानों (Farmers) की ट्रैक्टर रैली (Tractor rally) के दौरान दिल्ली में हुई हिंसा को लेकर दिल्ली पुलिस कमिश्नर एस.एन. श्रीवास्तव की अगुवाई में हाई लेवल बैठक हो रही है. इस बैठक में स्पेशल सीपी. इंटेलिजेंस दीपेंद्र पाठक भी मौजूद हैं, जिसमें ताजा स्थिति पर मंथन हो रहा है.

गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों का धरना लगातार जारी

बता दें कि गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों का धरना लगातार जारी है. यहां गाजीपुर बॉर्डर के पास भारी पुलिसबल तैनात किया गया है. बॉर्डर पर पैरामिलिट्री फोर्स, पीएसी को करीब दस कंपनियां तैनात हैं. गाजियाबाद पुलिस के भी बड़े अफसर यहां मौजूद हैं.

ये भी पढ़े-गाजीपुर बॉर्डर पर तैनात की गई पैरामिलिट्री, किसानों का धरना…

कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल ने बड़ा बयान

वहीं, गणतंत्र दिवस (Republic Day) के दिन हुई हिंसा को लेकर कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल (Congress leader Hardik Patel) ने बड़ा बयान दिया है. हार्दिक पटेल ने कहा कि सरकार को किसानों की बात सुननी चाहिए. जब निर्भया मामले में जनता का आक्रोश आया था, तब देश ने उसका समर्थन किया था, अब किसानों का गुस्सा हुड़दंग कैसे हो गया.

Farmers
Farmers
 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button