लखनऊ: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान की वेब सीरीज़, ‘तांडव’ को लेकर दर्ज हुई FIR

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान की वेब सीरीज तांडव पर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब लखनऊ की हजरतगंज कोतवाली में तांडव वेबसीरीज के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो गई है।

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान की वेब सीरीज तांडव (Tandava) पर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब लखनऊ की  हजरतगंज कोतवाली में तांडव वेबसीरीज के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो गई है।

यह एफआईआर हजरतगंज कोतवाली के सब इंस्पेक्टर ने दर्ज कराई है। इस एफआईआर में अमेज़न प्राइम की इंडिया हेड अपर्णा पुरोहित समेत वेबसीरीज के निर्माता, निर्देशक और राइटर को आरोपी बनाया गया है।

अशांति फैलाने जैसी तमाम धाराओं में केस दर्ज

इनके खिलाफ समाज में विद्वेष फैलाने, अशांति फैलाने जैसी तमाम धाराओं में केस दर्ज कराया गया है। इसके साथ ही सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने वेब सीरीज (Tandava) के खिलाफ शिकायतों का संज्ञान लिया है और अमेज़न प्राइम वीडियो से स्पष्टीकरण मांगा है।

ये भी पढ़े-दिल्ली : कोरोना रिकवरी दर बढ़ कर 97.89 फीसदी पहुंची

एफआईआर में कहा गया है कि …

हजरतगंज कोतवाली में दर्ज एफआईआर के मुताबिक नामजद आरोपियों में अमेजन प्राइम की इंडिया हेड अपर्णा पुरोहित के साथ ही वेबसीरीज के निर्माता हिमाशु कृ​ष्ण मेहरा, निर्देशक अली अब्बास जफर और राइटर गौरव सोलंगी एवं अन्य शामिल हैं। एफआईआर में कहा गया है कि 16 जनवरी से प्रसारित हो रही इस वेबसीरीज को लेकर ट्विटर एवं अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आक्रोश भरे कमेंट आ रहे हैं।

 

ट्विटर पर #tandavban ट्रेंड कर रहा है। कुछ लोग फिल्म में हिंदू-मुस्लिम कलाकारों और अन्य को लेकर धार्मिक ऐंगल की भी बात कर रहे हैं। कुछ लोगों ने लिखा कि हिंदुओं को लेकर कुछ भी कह देना आसान है। कुछ लोगों तांडव सीरीज को लेकर सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर पर भी निशाना साधा है।

उनकी मांग है कि केंद्रीय मंत्री को फौरन इस पर ऐक्शन लेना चाहिए। कई यूजर्स ने सवाल किया है कि हर बार हिंदू देवी-देवताओं का ही मजाक क्यों बनाया जाता है। कुछ लोग वेब सीरीज से जीशान अय्यूब के किरदार की तस्वीर भी शेयर कर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं।

ट्विटर पर भी हो रहा है जमकर विरोध

अमेजन की वेब सीरीज़, ‘तांडव’ को लेकर लखनऊ में FIR दर्ज की गई है, FIR में अमेजन की कंटेंट हेड अपर्णा पुरोहित, तांडव के निर्देशक अली अब्बास ज़फ़र, निर्माता हिमांशु मेहरा और लेखक गौरव सोलंकी को आरोपी बनाया गया है, हिंदू देवी देवताओं और जातिगत भावनाओं को ठेस पहुँचाने का आरोप है

हिन्दू युवा वाहिनी ने वेब सीरीज फिल्म ‘ तांडव का जताया विरोध, सैफ अली खान का फूंका पुतला

मिर्ज़ापुर में हिन्दू युवा वाहिनी ने वेब सीरीज फिल्म ‘ तांडव (Tandava) ,को लेकर विरोध जताया और सैफ अली खान का पुतला फूंका। तांडव (Tandava) फिल्म को हिन्दू भावनाओ के खिलाफ बताया। मिर्ज़ापुर में वेब सीरीज फ़िल्म तांडव (Tandava) को लेकर हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओ ने विरोध प्रदर्शन कर सैफ अली खान और तांडव (Tandava) फिल्म कि निर्देशक का पुतला फूंका।

हम हिंदू युवा वाहिनी के लोग इसका विरोध करते हैं। इस दौरान हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं का कहना है कि फिल्म (Tandava) के माध्यम से हिंदू धार्मिक भावनाओं को लगातार टारगेट किया जा रहा है। हम हिंदू युवा वाहिनी के लोग इसका विरोध करते हैं।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button