महाराष्ट्र: कोरोना वैक्सीन बनाने वाली सीरम इंस्टीट्यूट के नए प्लांट में लगी आग

महाराष्ट्र (Maharashtra) के पुणे में स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (Serum Institute of India) के नए प्लांट के टर्मिनल एक गेट में आग लग गई है।

महाराष्ट्र (Maharashtra) के पुणे में स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (Serum Institute of India) के नए प्लांट के टर्मिनल एक गेट में आग लग गई है। मौके पर दमकल की कई गाड़ियां पहुंच चुकी हैं, जो आग बुझाने में जुटी हैं। फिलहाल, अभी तक आग लगने की वजह का पता नहीं सका है। बता दें कि सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) ही कोरोना वायरस की वैक्सीन (vaccine) कोविशील्ड का निर्माण कर रही है, जिसकी आपूर्ति भारत सहित कई देशों में की जा रही है।

सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के नए प्लांट में आग

जानकारी के मुताबिक, पुणे के मंजरी में स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) के नए प्लांट में आग लगी है। मौके पर पहुंची दमकल की कई गाड़ियां आग बुझाने की कोशिशों में जुटी हैं। हालांकि, अभी तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है।

ये भी पढ़े-फ़िरोज़ाबाद : पैर फिसलने से एक व्यक्ति की नाले में गिरने से मौत

प्लांट के ऊपर धुएं का काला गुबार

आग लगने की वजह और टर्मिनल में कितने लोग फंसे हैं, इसकी भी जानकारी सामने नहीं आई है। एसआईआई (SII) प्लांट के ऊपर आग लगने से उठता हुआ धुएं का काला गुबार दूर से ही दिखाई दे रहा है।

300 करोड़ की लागत से बना था प्लांट

300 करोड़ की लागत से बने एसआईआई (SII) के इस प्लांट में बड़े पैमाने पर कोरोना की वैक्सीन कोविशील्ड का उत्पादन किए जाने की प्लानिंग है। बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने पिछले साल ही इस प्लांट का उद्घाटन किया था।

अभी नहीं शुरू हुआ था वैक्सीन का उत्पादन

हालांकि, इस प्लांट में अभी वैक्सीन का उत्पादन शुरू नहीं हुआ है। पांच मंजिला इस प्लांट में कुछ दिन में कोविशील्ड का प्रोडक्शन शुरू होने वाला है।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button