फिरोजाबाद: गोपाल आश्रम प्रसिद्ध मंदिर में बीती रात चोरों ने बोला धावा

जब एसएसपी ने जांच की तो पता लगा कि दीनदयाल का शरीर अकड़ा हुआ है और एसएसपी की मानें तो इसकी मृत्यु 12 घंटे पूर्व हो चुकी है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।

यूपी के फिरोजाबाद में गोपाल आश्रम प्रसिद्ध मंदिर में बीती रात चोरों (Thieves) ने धावा बोल दिया। भगवान के गहने मंदिरों की तिजोरीयों को तोड़ा गया। उनमें से जो भी धन था निकाला गया, तथा मंदिर में से चोर रफूचक्कर हो गए।

एक कमरे में वृद्ध साधु दीनदयाल भी मृत पड़ा है

जब सुबह मंदिर के पुजारियों को यह ज्ञात हुआ कि मंदिर में भीषण चोरी (Thieves) हो गई है पुलिस को सूचना दी गई। एसएसपी और जिले के आला पुलिस अधिकारी मौके पर आए जांच में पता लगा कि पास में ही एक कमरे में वृद्ध साधु दीनदयाल भी मृत पड़ा है।

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया

जब एसएसपी ने जांच की तो पता लगा कि दीनदयाल का शरीर अकड़ा हुआ है और एसएसपी की मानें तो इसकी मृत्यु 12 घंटे पूर्व हो चुकी है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।

ये भी पढ़ें – उत्तर प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, कई IAS अधिकारियों का तबादला,इन IPS अफसर भी हुए इधर से उधर

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मंदिर परिसर में कोई भी सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा है। सड़क पर लगे किसी अन्य सीसीटीवी में दो युवक रिकॉर्ड हुए बताए गए हैं। एक बड़े मंदिर में इस तरह से चोरी होने से लोगों में गुस्सा है कि पुलिस की इतनी सख्ती के बावजूद भी आखिर चोर कैसे अंजाम दे गए ।

मंदिर परिसर में कोई सीसीटीवी नहीं लगा है

अजय कुमार पांडे, वरिष्ठपुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद (चोरी के बारे में कहा) है कि मंदिर परिसर में चोरी (Thieves)  हो गई है बाहर सड़क पर लगे सीसीटीवी में दो युवकों के फोटो सामने आ रहे हैं। मंदिर परिसर में कोई सीसीटीवी नहीं लगा है। शीघ्र ही इसका खुलासा किया जाएगा चार टीमें गठित कर दी गई हैं

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है

अजय कुमार पांडे, एसएसपी फ़िरोज़ाबाद ( वृद्ध की मौत के बारे में) 70 वर्ष के एक वृद्ध की मौत हो गई है। इनका नाम दीनदयाल है। शरीर अकड़ा हुआ है। ऐसा लगता है कि 12 घंटे पूर्व इसकी मौत हुई है। पास ही उनका मोबाइल भी पड़ा है। शरीर पर चोट के निशान भी नहीं है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

रिपोर्ट -बृजेश सिंह राठौर 

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button