Covid-19 Vaccine: सबसे पहले इतने करोड़ देशवासियों को लगेगा टीका, जानें कीमत

दुनियाभर के वैज्ञानिक कोरोना वैक्सीन पर काम कर रहे हैं, जिसका इंतजार पूरे विश्व को है। हालांकि, ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि अब कोरोना वायरस का टीका आने में चंद दिनों का वक्त बचा है। सरकार ने भी इसे लेकर अपनी योजना को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है।

दुनियाभर के वैज्ञानिक कोरोना वैक्सीन (Corona vaccine) पर काम कर रहे हैं, जिसका इंतजार पूरे विश्व को है। हालांकि, ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि अब कोरोना वायरस का टीका आने में चंद दिनों का वक्त बचा है। सरकार ने भी इसे लेकर अपनी योजना को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है।

Corona vaccine पर करीब 400 रुपये प्रति हर व्यक्ति खर्च करेगी सरकार

प्रधानमंत्री कार्यालय तक पहुंची इस योजना के मुताबिक, सरकार हर व्यक्ति पर करीब 400 रुपये खर्च करेगी, जिसमें टीके की दोनों खुराक की कीमत शामिल रहेगी। योजना के मुताबिक, सरकार देश की जनता के टीकाकरण पर 20 हजार करोड़ रुपये खर्च करेगी।

ये भी पढ़े-गाजीपुर : एमएलसी शिक्षक एवं स्नातक निर्वाचन के लिए मतदान जारी

FILE PHOTO: Small bottles labeled with a “Vaccine COVID-19” sticker and a medical syringe are seen in this illustration taken taken April 10, 2020. REUTERS/Dado Ruvic/Illustration/File Photo

सरकार के नियंत्रण से Corona vaccine की कीमत कम

बता दें कि अगर कोरोना का टीका (Corona vaccine) बाजार में सीधे तौर पर उपलब्ध होता है तो इसकी कीमत और अधिक भी हो सकती है। हालांकि, 400 रुपये की यह कीमत सरकार के नियंत्रण की वजह से है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, कोरोना के एक टीके की खुराक के लिए सरकार 210 रुपये तक खर्च कर सकती है।

मतदान केंद्रों की तरह बनेंगे टीका केंद्र

मतदान केंद्रों की तरह ही देशभर में टीका केंद्र बनाए जाएंगे। स्कूल, अस्पताल, पंचायत कार्यालय इत्यादि जगहों पर ये केंद्र बनाएंगे। समान अधिकार के तहत देश के सभी राज्यों को टीके दिलाए जाएंगे। कोरोना के टीके (Corona vaccine) सबसे पहले देश के 30 करोड़ लोगों का लगेंगे।

जनवरी से शुरू होगा टीकों का भंडारण

जनवरी 2021 से टीका के भंडारण का काम भी शुरू हो जाएगा। इसके लिए स्वास्थ्य मंत्रालय, आईसीएमआर, ड्रग कंट्रोलर ऑफ इंडिया सहित सभी विभागों ने तैयारी पूरी कर ली है। एक अधिकारी ने बताया कि सरकारी और निजी डॉक्टरों को इस अभियान की विशेष जिम्मेदारी दी जाएगी।

600 रुपये से अधिक नहीं होगी Corona vaccine की कीमत

स्वास्थ्य मंत्रालय के एक अधिकारी के मुताबिक, फिलहाल, इस बात पर विचार किया जा रहा है कि बाजारा में 600 रुपये से अधिक कीमत में टीका नहीं बेचा जाएगा। अगर बाजारों में टीका (Corona vaccine) उपलब्ध होता है तो इसकी कीमत सरकार तय करेगी, जिसके बाद ही फार्मा कंपनी को टीका बाजार में उतारने की अनुमति मिलेगी।

एक साल का स्वास्थ्य बजट टीकाकरण पर खर्च होगा

अधिकारियों के मुताबिक, एक साल के स्वास्थ्य बजट के लगभग राशि कोरोना वायरस के टीकाकरण कार्यक्रम पर खर्च की जाएगी। बता दें कि भारत का सालाना स्वास्थ्य बजट करीब 65 हजार करोड़ के आसपास है। टीकाकरण के लिए करीब 55 हजार करोड़ रुपये का खर्च आ सकता है।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button