महोबा: वन नेशन वन एजुकेशन की मांग को लेकर पूर्व मंत्री ने निकाली रैली

उत्तर प्रदेश के महोबा जनपद यूपी के पूर्व मंत्री दद्दू प्रसाद ने वन नेशन वन एजुकेशन रैली की अगुआई कर सरकार को आड़े हाथों लिया है।

उत्तर प्रदेश के महोबा जनपद यूपी के पूर्व मंत्री दद्दू प्रसाद ने वन नेशन वन एजुकेशन (One Nation One Education) रैली की अगुआई कर सरकार को आड़े हाथों लिया है। अम्बेडकर पार्क पहुंचे पूर्व मंत्री दद्दू प्रसाद ने सरकार को कोसते हुए देश मे समान शिक्षा व्यवस्था लागू करने की बात कही है।

ये भी पढ़े-किसान आंदोलन को लेकर खाप पंचायतों का बड़ा फैसला

उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री दद्दू प्रसाद ने सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए जमकर निशाना साधा है । वन नेशन वन एजुकेशन की मांग को लेकर इसी महीने की 06 तारीख को बांदा से रैली का आयोजन किया गया था जिसकी अगुआई पूर्व मंत्री द्वारा की जा रही है। देश के तमाम हिस्सों से होकर गुजरने वाली इस रैली का महोबा पहुचने पर जमकर स्वागत किया गया है । शहर के अंबेडकर पार्क पहुचकर बसपा शासन काल में मंत्री रहे दद्दू प्रसाद ने सरकार पर शिक्षा व्यवस्था को लेकर पक्षपात का आरोप लगाया है । उन्होंने सरकार को घेरते हुए 15 प्रतिशत लोगों को बेहतर शिक्षा मुहैया कराए जाने का आरोप लगाया है । पूर्व मंत्री ने कहा है कि 85 फीसदी लोगों को जानबूझकर अभी भी बेहतर शिक्षा से कोसों दूर रखा गया है । बसपा शासनकाल में मंत्री पद पर काबिज रहे दद्दू प्रसाद का आरोप है कि सिर्फ 15 फीसदी परिवारों के बच्चों को नवोदय विद्यालय में पढ़ने लिखने की सुविधा दी जा रही है वहीं बांकी बचे 85 फीसदी बच्चों को सरकारी स्कूलों की शिक्षा दिलाकर उनके साथ भेदभाव किया जा रहा है जो की सरासर गलत है ।

REPORT – RITURAJ RAJAWAT

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button