अलीगढ़ पुलिस के हत्थे चढ़े महिला समेत चार शातिर चोर, ऐसे बनाते थे घरों को निशाना…

अलीगढ़ पुलिस (Aligarh) ने चोरी के गिरोह का पर्दाफाश कर बड़ी सफलता हासिल की है। चोरी करने वाला शातिर गिरोह लोगों के घरों को अपना निशाना बनाकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था।

अलीगढ़ पुलिस (Aligarh) ने चोरी के गिरोह का पर्दाफाश कर बड़ी सफलता हासिल की है। चोरी करने वाला शातिर गिरोह लोगों के घरों को अपना निशाना बनाकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था। पुलिस (Police) ने चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरोह का भंडाफोड़ कर महिला समेत चार शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही पुलिस ने चोरी का माल खरीदने वाले दो सुनारों को भी गिरफ्तार किया है।

पुलिस (Police) ने अलीगढ़ के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुई चोरी की कई घटनाओं का खुलासा कर नकदी और सोने-चांदी के जेवरात समेत माल बरामद कर अवैध तमंचा और जिंदा कारतूस, लैपटॉप भी पकड़े गए आरोपियों के पास से बरामद किया है।

ये भी पढ़ें-लखनऊ : राष्ट्रीय जस्टिस पार्टी ने अपने केंद्रीय कार्यलय का किया उद्घाटन

बता दें कि अलीगढ़ में बीते दिन हुई चोरी का पुलिस (Police) ने चौकाने वाला खुलासा किया है। पूरे मामले पर नगर पुलिस अधीक्षक ने जानकारी देते हुए कहा कि थाना गांधी पार्क इलाके के प्रेम नगर में 19 दिसंबर 2020 को चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था। जांच में जुटी पुलिस ने तफ्तीश के दौरान रविवार सुबह बोनेर तिराहे से पुलिस ने चार आरोपियों मिंटू, रिंकू, आशा व रिंकू पुत्र हीरालाल निवासी मोहननगर धनीपुर मंडी थाना गांधीपार्क को गिरफ्तार किया।

पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि चुराया गया सोना इनके द्वारा बेच दिया गया था, इसके साथ दो सुनार कन्हैया और प्रमोद कुमार वर्मा निवासी बड़ा बाजार कोतवाली अतरौली को भी पुलिस (Police) ने गिरफ्तार करते हुए दोनों सुनारों के पास से माल भी बरामद किया है।

पकड़े गए आरोपियों के पास तमंचा, कारतूस और दो पीली धातु की चूड़ी 1200 रुपये, दो गैस सिलेंडर, एक हनुमान जी की मूर्ति, तीन पीतल की थाली, एक पीतल का कटोरा बरामद किया है। वहीं, रिंकू पुत्र हीरालाल के पास से एक तमंचा, कारतूस और एक पीली धातु की चूड़ी 1000 रुपए नगद व पकड़ी गई महिला आशा के पास एक जोड़ी पायल, एक सफेद धातु की बिछिआ और 800 रुपये नगद बरामद किया है। इसके साथ ही कन्हैया पुत्र मुकेश वर्मा के पास से एक सोने की अंगूठी, एक मंगलसूत्र का पेंडल व प्रमोद कुमार बर्मा के पास से एक सोने की अंगूठी, 1 जोड़ी सोने के झाले, एक सोने की चूड़ी बरामद की है।

ये भी पढ़ें-सपा प्रमुख अखिलेश यादव से पार्टी कार्यालय पर मिलने वालों का लगा तांता

इसके अतिरिक्त पूछताछ के दौरान पता चला कि इन लोगों के द्वारा दो अन्य चोरी की घटना को कारित करना भी स्वीकारा गया है, जिसमें भी इनके पास से बरामदगी की गई है। शताब्दी नगर थाना क्वार्सी और दूसरी चोरी भी थाना गांधी पार्क में लोगों के द्वारा की गई थी, जिसमें एक लैपटॉप चोरी किया गया था। उस चोरी किए गए लैपटॉप को भी बरामद किया गया है। मौके से गिरफ्तार की गई महिला आशा चोरी का माल बेचने के लिए जा रही थी, जो चोरी में आरोपी है।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button