FTII विवाद: हंगामा करने वाले स्टूडेंट्स को मिली 14 दिन की न्यायिक हिरासत

ftii2तहलका एक्सप्रेस प्रतिनिधि

पुणे। फिल्म एंड टेलीविज़न इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंडिया (FTII) पुणे में हड़ताल पर बैठे 5 स्टूडेंट्स को पुलिस ने मंगलवार देर रात गिरफ्तार कर लिया। बुधवार दोपहर पुणे की कोर्ट में पेश करने पर उन्हें 1 सिंतबर तक न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया गया है।
पुलिस के मुताबिक 30 स्टूडेंट्स के खिलाफ एफटीआईआई के डायरेक्टर प्रशांत पाठराबे ने धारा 353, 351, 143, 147 के तहत डेक्कन पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी। 30 में से 5 छात्रों की पहचान हो गई है। जब पुलिस मंगलवार की आधी रात को होस्टल पहुंची तो इसमें से कई छात्र नदारद थे।

क्यों किया था डायरेक्टर का घेराव

एफटीआईआई के 200 से ज्यादा स्टूडेंट्स दो महीने से ज्यादा वक्त से इंस्टिट्यूट के चेयरमैन पोस्ट पर गजेंद्र चौहान के अप्वाइंटमेंट के खिलाफ हड़ताल पर हैं। स्टूडेंट्स ने नवनियुक्त निदेशक प्रशांत पाठराबे का घेराव उनके एक फैसले के खिलाफ किया था। इंस्टिट्यूट की तरफ से 2008 बैच के अधूरे डिप्लोमा फिल्म प्रोजेक्ट्स की जांच के लिए कहा गया है। स्टूडेंट्स ने इस फैसले को गलत बताया है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, स्टूडेंट्स ने इंस्टिट्यूट के डायरेक्टर को तब आजाद किया, जब मंगलवार सुबह वह इस जांच को रोकने पर राजी हो गए।

छात्रों को मिला ‘आप’ का समर्थन

देर रात हुई इस गिरफ्तारी के बाद एफटीआईआई कैंपस में तनाव का माहौल है। कई स्टूडेंट्स पुलिस स्टेशन के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं। मंगलवार को एफटीआईआई स्टूडेंट्स ने डायरेक्टर प्रशांत पाठराबे का 6 घंटों तक घेराव किया था। छात्रों के समर्थन में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बुधवार सुबह 10 बजे पुणे के डेक्कन पुलिस थाने पर प्रदर्शन किया।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button