FTII स्टूडेंट्स के समर्थन में 10 फिल्ममेकर्स ने नैशनल अवॉर्ड लौटाए

ftii puneतहलका एक्सप्रेस

पुणे। कन्नड़ लेखक एमएम कलबुर्गी की हत्या के विरोध औरएफटीआईआई स्टूडेंट्स के समर्थन में 12 फिल्ममेकर्स ने अपना नैशनल अवॉर्ड लौटा दिया है।

 दिबाकर बनर्जी, परेश कामदार के साथ लिपिका सिंह, निष्ठा जैन, आनंद पटवर्धन, कीर्ति नखवा, हर्ष कुलकर्णी और हरि नायर ने अवॉर्ड्स लौटाते हुए एफटीआईआई स्टूडेंट्स का साथ देने की भी अपील की है। अवॉर्ड लौटाने के बाद दिबाकर बनर्जी ने कहा, ‘अवॉर्ड लौटाकर मैं सबको बताना चाहता हूं कि उन्हें स्टूडेंट्स की ओर ध्यान देना चाहिए।

आनंद पटवर्धन ने कहा, ‘मेरे लिए राष्ट्रीय पुरस्कार किसी भी अन्य अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार से ज्यादा अहम है क्योंकि यह उस संविधान द्वारा दिया जाता है, जिस पर मैं भरोसा करता हूं, लेकिन इसे वापस करना एक दुर्लभ लम्हा है जब उस संविधान की आत्मा का ख्याल नहीं रखा जा रहा है।’

इसके पहले, फिल्म ऐंड टेलिविजन इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया के स्टूडेंट्स ने 139 दिन पुरानी अपनी हड़ताल खत्म कर दी। छात्रों ने कहा कि वे क्लास में जाएंगे, लेकिन मंत्रालय से किसी तरह की बातचीत नहीं करेंगे।

 हड़ताली स्टूडेंट्स के एक प्रतिनिधि ने पुणे में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘हमारे आंदोलन की सफलता यह है कि हम अपनी चिंताओं को आम नागरिकों तक पहुंचा पाए। अब फिल्मकारों, कलाकारों और अन्य लोगों को इस लड़ाई को आगे बढ़ाना चाहिए। हमारी उचित चिंताओं को उन्हें आगे बढ़ाना चाहिए।’ इसके साथ ही विरोध अब नए स्तर पर पहुंच गया है। एफटीआईआई के पूर्व स्टूडेंट्स प्रतीक वत्स और विक्रांत पवार ने अपने-अपने नैशनल अवॉर्ड्स लौट दिए हैं।

एफटीआईआई स्टूडेंट्स बीजेपी से जुड़े टीवी ऐक्टर गजेंद्र चौहान को देश के प्रमुख फिल्म संस्थान का निदेशक बनाए जाने के विरोध में हड़ताल पर थे। उनका कहना था कि चौहान के पास उचित अनुभव और कौशल नहीं है जो फिल्म निर्माण के देश के सबसे अहम संस्थान के निदेशक के पास होना चाहिए। इसलिए वे चौहान को हटाए जाने की मांग कर रहे थे।

इस बारे में सरकार और छात्रों के बीच कई दौर की बातचीत के बाद भी कोई नतीजा नहीं निकल सका था। लेकिन आखिरकार 139 दिन बाद स्टूडेंट्स ने अपनी हड़ताल यह कहते हुए वापस ले ली कि वे अपनी बात को जनता तक पहुंचाने में सफल हुए हैं।

वैसे, सूचना और प्रसारण राज्यमंत्री राज्यवर्धन राठौर ने छात्रों के इस फैसले का स्वागत किया है। गजेंद्र चौहान ने भी छात्रों को बातचीत करने का अनुरोध किया है। चौहान ने कहा, ‘मैं एफटीआईआई स्टूडेंट्स से फिर अपील करता हूं कि आएं और मुझसे बात करें। हम मुद्दों को सुलझा सकते हैं।’

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button