Gas cylinders Price: इस महीने से इन कीमतों पर मिलेंगे गैस सिलेंडर

लखनऊ। रोज बढ़ रहे गैस रसोई गैस की कीमतों ने आम आदमी की कमर तोड़ कर रख दी है। कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम ₹54.50 पैसे बढ़े है। अब 19 किलो का कमर्शियल गैस सिलेंडर के रिफिल के लिए 1380 रुपए व 14.2 किलो घरेलू रसोई गैस सिलेंडर बिना सब्सिडी के ₹632 और 5 किलो वाला घरेलू सिलेंडर ₹234 50 पैसे मे रिफिल होगा।

लखनऊ। रोज बढ़ रहे गैस रसोई गैस की कीमतों ने आम आदमी की कमर तोड़ कर रख दी है। कमर्शियल गैस सिलेंडर (Gas cylinders) के दाम ₹54.50 पैसे बढ़े है। अब 19 किलो का कमर्शियल गैस सिलेंडर के रिफिल के लिए 1380 रुपए व 14.2 किलो घरेलू रसोई गैस सिलेंडर बिना सब्सिडी के ₹632 और 5 किलो वाला घरेलू सिलेंडर ₹234 50 पैसे मे रिफिल होगा। वहीं घरेलू गैस सिलेंडर के रिफिल पर उपभोक्ताओं के बैंक खाते में 35.50 रुपए की सब्सिडी आएगी।

हाल के कुछ माह में महंगाई दर में काफी अधिक वृद्धि देखने को मिली है। हालांकि, इसी बीच घरेलू गैस उपभोक्ताओं के लिए राहत भरी खबर आई है। सरकारी तेल विपणन कंपनियों ने दिसंबर महीने के लिए रसोई गैस (Gas cylinders) के नए रेट्स की घोषणा की है।

ये भी पढ़े- ‘लव जिहाद’ का एक और अजीबोगरीब मामला आया सामने, जानें क्या…

कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के मूल्य में 55 रुपये की बढ़ोत्तरी

कंपनियों ने कैलेंडर वर्ष 2020 के आखिरी माह में घरेलू रसोई गैस की कीमतों में किसी तरह का फेरबदल नहीं किया है। सरकारी तेल विपणन कंपनियों IOCL, BPCL और HPCL ने अक्टूबर और नवंबर माह में भी LPG Cylinder की कीमतों को यथावत रखा था। हालांकि, वाणिज्यिक यानी कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के मूल्य में 55 रुपये की बढ़ोत्तरी देखने को मिली है।

इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड की वेबसाइट के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 14.2 किलोग्राम वजन वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत 594 रुपये पर बनी हुई है। दूसरी ओर कोलकाता में घरेलू गैस सिलेंडर का मूल्य 620.50 रुपये पर है। मुंबई में भी गैस सिलेंडर की कीमत 594 रुपये पर है जबकि चेन्नई में गैस सिलेंडर की कीमत 610 रुपये पर है।

आईओसीएल की वेबसाइट के मुताबिक घरेलू गैस सिलेंडर के मूल्य में आखिरी बार एक जुलाई, 2020 को मामूली वृद्धि देखने को मिली थी। इस साल फरवरी में दिल्ली में एलपीजी सिलेंडर की कीमत 858.50 रुपये पर पहुंच गई थी। इसके बाद मार्च, अप्रैल और मई में बिना सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर के मूल्य में काफी कमी देखने को मिली थी।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button