क्या गाजीपुर बॉर्डर पर होगी कुछ अनहोनी? किसानों का सैलाब देख पुलिस…!

कृषि कानून के विरोध में गाजीपुर (ghazipur) बॉर्डर पर आंदोलन तेज हो गया है. राकेश टिकैत के ऐलान पर किसानों का हुजूम बढ़ता जा रहा है. जिसे देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है

कृषि कानून के विरोध में गाजीपुर बॉर्डर (gazipur border) पर आंदोलन तेज हो गया है. राकेश टिकैत के ऐलान पर किसानों का हुजूम बढ़ता जा रहा है. जिसे देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. इसके साथ ही दिल्ली पुलिस ने एनएच-24 हाईवे को बंद कर दिया है. हाईवे को अक्षरधाम-नोएडा और इंदिरापुरम की तरफ जाने वाले रास्ते पर बैरीकेड्स लगा दिए हैं. बॉर्डर पर फिर से किसान ट्रैक्टर-ट्रॉली से पहुंच रहे हैं और दूर-दूर तक सिर्फ ट्रैक्टर दिखाई दे रहे हैं.

सरकार आंदोलन को तेज होते देखकर एक बार फिर से बातचीत के लिए तैयार है. शनिवार को पीएम मोदी की अगुवाई में हुई सर्वदलीय बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष के नेताओं से कहा था कि, किसानों के साथ बातचीत के लिए अभी भी रास्ते खुले हुए हैं. पीएम मोदी ने कहा था कि, सरकार सिर्फ एक फोन कॉल से दूर है. अगर किसानों की तरह से पहल की जाती है तो सरकार आगे बढ़कर बातचीत के लिए आएगी.

ये भी पढ़ें- उन्नाव: महिलाएं आत्मनिर्भर होकर मिसाल कायम करें- राज्यपाल आनंदीबेन पटेल

वहीं पुलिस ने गाजीपुर  बॉर्डर (gazipur border) पर किसानों की बढ़ती संख्या को देखते हुए रातों-रात 12 लेयर की बैरीकेडिंग कर दी है. पुलिस संदेह जता रही है कि, 1 फरवरी को पेश होने वाले बजट के दौरान किसान संसद कूच कर सकते हैं. इसलिए बैरीकेडिंग लगाकर उन्हें आगे जाने से रोकना है.

ये भी पढ़ें-  ललितपुर: जश्न का था माहौल, स्टेज पर लग रहे थे बार गर्ल्स के जमकर ठुमके और अचानक… 

पुलिस ने जिन रास्तों को बंद किया है उनमें NH-24 को पूरी तरह से बंद कर दिया है. नोएडा से अक्षरधाम जाने वाले मार्ग के अलावा दिल्ली-इंदिरापुरम और नोएडा के रास्ते को भी सील कर दिया गया है. ऐसे में आम जनता को भी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. दिल्ली पुलिस इस बार कोई भी ऐसी गलती नहीं करना चाहेगी जिससे किसान दिल्ली के अंदर घुसकर संसद के बाहर प्रदर्शन करें.

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button