कृषि कानून: ट्रैक्टर रैली और खालिस्तानी समर्थकों को लेकर सरकार ने उठाया कदम…

केंद्र सरकार की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में दायर की गई याचिका पर सोमवार को सुनवाई होगी. सरकार की तरफ से याचिका में कहा गया है कि, 26 जनवरी को होने वाली ट्रैक्टर रैली पर रोक लगाई जाए

कृषि कानून के विरोध में पिछले 51 दिनों से दिल्ली की सीमाओं पर आंदोलन कर रहे किसानों के साथ 15 जनवरी को सरकार (government) के साथ 9वें दौर की बैठक भी बेनतीजा रही. अगली बैठक के लिए किसानों को 19 जनवरी का समय दिया गया है. वहीं तीनों कृषि कानूनों को चुनौती देने वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को सुनवाई हो सकती है. इसके साथ ही दिल्ली बॉर्डर से किसानों को हटाने संबंधी याचिका पर भी सुनवाई होने की उम्मीद की जा रही है. कोर्ट में इन यााचिकाओं पर सीजेआई एसए बोबडे की अध्यक्षता वाली पीठ सुनवाई कर सकती है. इस बेंच में न्यायमूर्ति एल. नागेश्वर राव और विंसेंट सरन शामिल हैं. इससे पहले 12 जनवरी को कोर्ट ने अगले आदेश तक तीनों कृषि कानूनों के अमल पर रोक लगा दी थी. कोर्ट ने एक कमेटी का गठन किया है जिसमें चार लोगों को शामिल किया गया है.

केंद्र सरकार (government) की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में दायर की गई याचिका पर सोमवार को सुनवाई होगी. सरकार की तरफ से याचिका में कहा गया है कि, 26 जनवरी को होने वाली ट्रैक्टर रैली पर रोक लगाई जाए इसके साथ ही खालिस्तान समर्थकों की घुसपैठ का भी जिक्र किया गया है. यााचिका में कहा गया है कि, खुफिया एजेंसी की सूचना है कि, 26 जनवरी के मौके पर कुछ संगठन ट्रैक्टर रैली करने की योजना बना रहे हैं. इसलिए उन्हें राजधानी में घुसने से रोकने के लिए आदेश पारित किया जाए.

ये भी पढ़ें –बलिया : बसपा विधान मंडल दल के उप नेता उमाशंकर सिंह ने भाजपा से गठबंधन से किया इंकार

किसानों ने कोर्ट की ओर से बनाई गई कमेटी के सामने जाने से इंकार कर दिया है. उनका कहना है कि, कमेटी में उन्हीं लोगों को शामिल किया गया है जो पहले से ही कानूनों का समर्थन कर रहे थे. किसानों का कहना है कि, वो कमेटी के सामने नहीं जाएंगे और सरकार (government) के साथ बातचीत के जरिए मसले को सुलझाएंगे. वहीं सरकार ने भी कहा है कि, इस मुद्दे को बातचीत के जरिए ही सुलझाया जा सकता है. उम्मीद की जा रही है कि, अगली बैठक में इसका हल निकलेगा.

वहीं सुप्रीम कोर्ट की ओर से गठित की गई कमेटी से बीकेयू के नेता भूपिंदर सिंह मान ने खुद को अलग कर लिया है. उन्होंने ये कहते हुए कमेटी से किनारा कर लिया था कि, वह किसानों के साथ है और कमेटी में नहीं रहेंगे. किसानों के साथ अगली बैठक 19 जनवरी को 12 बजे दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में होगी. केंद्र सरकार (government) की तरफ से बैठक की अगुवाई केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर कर रहे हैं. इसके साथ ही पीयूष गोयल और केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी भी इन बैठकों में हिस्सा ले रहे हैं.

बता दें कि, किसानों का आंदोलन लगातर बढ़ता जा रहा है. हरियाणा के INLD विधायक अभय चौटाला ने विधासनभा स्पीकर को अपना इस्तीफा देकर ट्रैक्टर रैली के लिए चंडीगढ़ पहुंच गए हैं. उन्होंने कहा कि, अगर सरकार 26 जनवरी तक किसानों की मांग नहीं मानती है तो उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया जाए. इसके साथ ही अभय चौटाला ट्रैक्टर रैली को निकालकर 19 जनवरी को सिंघु बॉर्डर किसानों के समर्थन में धरना देंगे.

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button