ग्राम प्रधान ने पेश की मिसाल, पुरस्कार राशि से बना डाला आकर्षक पंचायत भवन और…

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के संसदीय क्षेत्र अमेठी के मुसाफिरखाना विकासखंड क्षेत्र के अंतर्गत कस्थुनी पूरब गाँव के ग्राम प्रधान ने विकास की एक नजीर पेश की है।

कहते हैं कामयाबी उसी के कदम चूमती है जो उसे पाने की चाहत रखता है। ऐसी ही एक मिसाल उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में एक ग्राम प्रधान ने पेश की है, जो आज चर्चा का विषय बना हुआ हैं।

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के संसदीय क्षेत्र अमेठी के मुसाफिरखाना विकासखंड क्षेत्र के अंतर्गत कस्थुनी पूरब गाँव के ग्राम प्रधान ने विकास की एक नजीर पेश की है।

ग्राम सभाओं के ग्राम प्रधानो को एक सीख लेनी चाहिए

ग्राम प्रधान ने सरकार से मिली पुरस्कार राशि से आकर्षक पंचायत भवन ही नहीं बल्कि एक खूबसूरत अतिथि गृह भी बनवा डाला है। बता दें कि साल 2018 में पंडित दीन दयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तीकरण पुरस्कार पाने वाली जिले की एक मात्र ग्राम पंचायत कस्थुनी पूरब के ग्राम प्रधान ने पुरस्कार के पैसों से गांव में भब्य अतिथि गृह का निर्माण कराकर एक मिसाल कायम की है इससे दूसरी ग्राम सभाओं के ग्राम प्रधानो को एक सीख लेनी चाहिए।

ये भी पढ़ें –ढेड़ वर्षीय मासूम की मौत को लेकर पीड़ित परिवार ने ‘महोबा पुलिस’ पर संगीन आरोप लगाए

दरासल साल 2018 में जिले की एक मात्र ग्राम पंचायत कस्थुनी पूरब के ग्राम प्रधान को पंडित दीन दयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तीकरण पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. ग्राम प्रधान शिवांशु प्रताप सिंह को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्यप्रदेश के मंडला जिला जबलपुर में सम्मानित कर पुरस्कार स्वरूप आठ लाख रुपये की धनराशि देने की घोषणा की थी.

दूसरी मंजिल पर अतिथि गृह बनवाने की कार्ययोजना तैयार की

उसी समय ग्राम प्रधान ने गांव में पुरस्कार की धनराशि से अतिथि गृह बनवाने का संकल्प किया था जिसे अब पूरा कर दिखाया है. गांव में बना पंचायत भवन जर्जर था, इसलिए ग्राम प्रधान ने इसी जर्जर पंचायत भवन का जीर्णोद्धार कर दूसरी मंजिल पर अतिथि गृह बनवाने की कार्ययोजना तैयार की।

चालू वित्तीय वर्ष में कार्ययोजना को स्वीकृति देने के साथ ही शासन ने पुरस्कार की धनराशि भी अवमुक्त की. ग्राम प्रधान शिवांशु प्रताप सिंह बताते हैं कि पंचायत भवन का जीर्णोद्धार कर अतिथि गृह बनवाने में पुरस्कार की धनराशि से 7 लाख 75 हजार, राष्ट्रीय ग्राम स्वराज योजना से 4 लाख खर्च किए गए. जबकि अतिथि गृह के नीचे वाली बिल्डिंग (पंचायत भवन) पर 95 हजार की धनराशि वित्त आयोग से खर्च की गई है जिसका भुगतान मिलना शेष है। पूरी तरह तैयार हो चुके अतिथि गृह की आकर्षक साज सज्जा देखने वालों का मनमोह लेती है।

वहीं मीडिया से खास बातचीत में ग्राम प्रधान शिवांशु सिंह ने बताया कि गांव में मंडल आयुक्त महोदय का निरीक्षण था और उनके रुकने के लिए कोई जगह नहीं थी। इसी बीच हमने संकल्प लिया कि जब भी हमें धनराशि उपलब्ध होगी हम एक बेहतर अतिथि गृह बनाएंगे।

जिसमें अधिकारियों के रुकने और रात्रि विश्राम की व्यवस्था की जाएगी। प्रधान ने कहा कि जनता ने हमें मौका दिया है और हम जनता के सेवक हैं। ग्रामसभा के लोगों से बस यही अपील है कि जिस तरीके से लगातार उन्होंने हमारा सहयोग किया है ऐसे ही लगातार हमारा सहयोग करते रहें। मैं अपने गांव में अच्छा से अच्छा करने का प्रयास करूंगा।

 

रिपोर्ट- हंसराज सिंह

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button