हाथरस: स्वस्थ्य टीम ने तोड़ा अपना ही प्रोटोकॉल, की ऐसी शर्मनाक हरकत

हाथरस पीड़िता (Hathras victim) के घर पहुंची स्वास्थ्य की टीम (health team) की बड़ी लापरवाही सामने आई है। स्वास्थ्य टीम इस्तेमाल किये हुये हाथों के ग्लव्ज घर मे ही छोड़कर चले गए। 

हाथरस पीड़िता (Hathras victim) के घर पहुंची स्वास्थ्य की टीम (health team) की बड़ी लापरवाही सामने आई है। स्वास्थ्य टीम इस्तेमाल किये हुये हाथों के ग्लव्ज घर मे ही छोड़कर चले गए। स्वास्थ विभाग की टीम ने पीड़िता के परिवार को दवाइयां दी और मशीन से टेंपरेचर चेक किया। इस दौरान स्वास्थ्य कर्मचारियों ने इस्तेमाल किये ग्लब्स को पीड़िता के घर में ही छोड़ दिया। 

स्वास्थ्य की टीम जाने के बाद पीड़िता के  पिता ने झाड़ू से इस्तेमाल किये हुये ग्लव्स को बाहर निकला और साफ़ सफाई की। इस मामलें में आपको बताते चलें कि हाथरस (Hathras) में एसआईटी टीम  (SIT)  ने गुरुवार को बुलखड़ी गाँव के लोगों को पूछताछ के लिए बुलाया था।

एसआईटी टीम की टीम ने पूछताछ के लिए गाँव के लोगों को नोटिस देने के साथ पुलिस लाइन पहुँचने के निर्देश दिए है। मामले से जुड़े अधिकारियों के भी एसआईटी टीम बयान ले रही है। हाथरस पुलिस लाइन के प्रशासनिक भवन में एसआईटी टीम बयान दर्ज कर रही है।

एसआईटी टीम ने लगभग 40 लोगों से पूछताछ होगी। एसआईटी टीम ने  पीड़िता के परिवार से पूछताछ के बाद जाँच को आगे बढ़ाया। आपको बता दें कि  हाथरस के पीड़ित परिवार ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में अर्जी  दाखिल की है। हाथरस के पीड़ित परिवार ने लोगों से मिलने जुलने की पूरी छूट दिए जाने और अपनी बात खुलकर रखे जाने की मांग को लेकर अर्ज़ी दाखिल की है।

पुलिस प्रशासन की बंदिशों के चलते पीड़ित परिवार घर में कैद

सामाजिक कार्यकर्ता सुरेंद्र कुमार ने पीड़ित परिवार की तरफ से अर्ज़ी दाखिल की है। सामाजिक कार्यकर्ता सुरेंद्र कुमार ने  अर्जी में कहा गया है कि पुलिस प्रशासन की बंदिशों के चलते पीड़ित परिवार घर में कैद सा होकर रह गया है।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button