#HathrasCase : पुलिस द्वारा परिवार की अनुमति बिना रात्रि में युवती का अंतिम संस्कार कराने से आक्रोशित लोगों ने पुलिस पर किया पथराव…

14 सितंबर को गैंगरेप की शिकार हुई दलित लड़की ने दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में इलाज के दौरान मंगलवार तड़के दम तोड़ दिया। पुलिस लड़की के शव को लेकर मंगलवार रात 12:50 बजे उसके पैतृक गांव पहुंची, लेकिन घरवालों को लाश नहीं सौंपी। आखिरी बार बेटी का चेहरा देखने के लिए माता-पिता और भाई तड़प उठे, लेकिन परिवार वालों की एक नहीं सुनी गई और रात 2:30 बजे लाश जला दी। पुलिस पर आरोप है कि अंतिम संस्कार के दौरान पीड़ित परिवार के एक भी सदस्य को मौजूद नहीं रहने दिया, बल्कि पुलिस ने खुद ही लाश जला दी। इस मामले को लेकर गांव में तनाव है।

आज सुबह आक्रोशित लोगों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। जवाब में पुलिस ने जब लोगों पर जमकर लाठीचार्ज किया।

क्या है पूरा मामला

आरोप है कि गांव के ही चार दरिदों ने उसे एक खेत में खींचकर गैंग रेप का शिकार बना डाला और हमला करके उसे जान से मारने की कोशिश की गई. युवती गंभीर रूप से घायल हो गई. आनन-फानन में उसे अलीगढ़ के जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया. हालत बिगड़ता देख उसे सफदरजंग रेफर किया गया, जहां उसकी मौत हो गई.

परिजनों से मिले थे चंद्रशेखर आजाद

इस वारदात से आक्रोशित दलित समाज के लोगों ने जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया था. पुलिस ने एक-एक करके वारदात के सभी चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इलाके के थानेदार को लाइन हाजिर कर दिया गया है. रविवार को भीम आर्मी व आजाद समाज पार्टी के संस्थापक चंद्रशेखर आजाद पीड़िता से मिलने अलीगढ़ आए थे.

दरिंदों को फांसी दिलाने की मांग

इस बीच पीड़िता के भाई ने कहा है कि दरिंदों को फांसी दिलानी है. जब तक इंसाफ नहीं मिलता है, तब तक हमें खतरा रहेगा. बसपा सुप्रीमो मायावती इस वारदात पर अपने ट्वीट के जरिये यूपी सरकार पर निशाना साधा चुकी हैं. योगी सरकार ने 10 लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान किया है.

आज देर रात हुआ पूरा घटना क्रम :-

हाथरस गैंग रेप पीड़िता का शव गांव पहुचने के बाद प्रशासन द्वारा परिवार को शव न सौंपे जाने से आक्रोश फ़ैल गया था। परिवारजनो ने शव को लेकर आ रही एम्बुलेंस के सामने लेट कर किया जमकर हंगामा।

पुलिस व प्रशासन और ग्रामीणों के बीच जमकर हुई झड़प।

 

परिजनों के साथ एडीएम हाथरस ने की बदसलूकी की हाथापाई।

 

शव का अंतिम संस्कार रात में नही करना चाहते परिवार के लोग पुलिस प्रशासन रात में ही करना चाह रहा है पीड़िता का अंतिम संस्कार।

कोतवाली चंदपा क्षेत्र के गांव बुलगाडी का मामला। हाथरस पुलिस व प्रशासन का एक शर्मनाक चेहरा आया सामने। गैंगरेप पीड़ित के शव को परिवार की बिना मौजूदगी में पुलिस ने किया अंतिम संस्कार।

परिवार को गैंगरेप पीड़िता का चेहरा भी नही देखने दिया गया। पूरी घटना को लेकर मृतिका के परिवार में भारी आक्रोश। मीडिया कर्मियों को पुलिस ने बेरिकेटिंग करके कवरेज से रोक गया।पुलिस के द्वारा मीडिया कर्मियों से की गई बदसलूकी।

रात को करीब 2:40 बजे बिना किसी रीतिरिवाज के गैंगरेप पीड़िता का कर दिया गया अंतिम संस्कार,थाना चंदपा क्षेत्र के गाँव बुलगढ़ी की घटना।

 

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button