लखनऊ: “स्वस्थ पूर्वांचल” बनेगा योगी सरकार का नया एजेंडा

प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पूर्वांचल के विकास के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं।

प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पूर्वांचल (Purvanchal) के विकास के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं। पिछले साढ़े तीन साल के कार्यकाल में उन्होंने इस क्षेत्र के लिए कई योजनाओं की सौगात दी है। मुख्यमंत्री की इसी सोच के आधार पर अब पूर्वांचल के 28 जिलों में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने का फैसला हुआ है। यह रोडमैप गोरखपुर के दीन दयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय में “पूर्वांचल का सतत विकास – पूर्वी उत्तर प्रदेश के लिए एक नई पहल” को लेकर 10 दिसंबर से आयोजित तीन दिवसीय राष्ट्रीय वेबिनार व संगोष्ठी के दौरान तैयार किया जाएगा।

इस कवायद को “स्वस्थ पूर्वांचल” के रूप में सरकार का नया एजेंडा भी कहा जा सकता है। “पूर्वांचल  (Purvanchal) का सतत विकास” तथा “पूर्वी उत्तर प्रदेश के लिए एक नई पहल” को लेकर 10 से 12 दिसंबर को होने वाले इस राष्ट्रीय वेबिनार व संगोष्ठी का उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। कार्यक्रम के समापन सत्र में केंद्रीय आयुष मंत्री स्वतन्त्र प्रभार श्रीपद यशो नाइक की विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूदगी होगी।

ये भी पढ़े-बड़ी खबर: कर्ज में डूबे अनिल अंबानी, 17 दिसंबर तक बेच दी जाएंगी ये पांच कंपनिय

पूर्वांचल (Purvanchal) को विकास के हर पैमाने पर अव्वल लाने की कोशिश
बताया जा रहा है कि यह समूचा आयोजन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पूर्वांचल को विकास के हर पैमाने पर अव्वल लाने की सोच का परिणाम है। सूबे के पूर्वांचल क्षेत्र की आबादी छह करोड़ से अधिक है। सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चाहते हैं कि पूर्वांचल में कृषि, शिक्षा, चिकित्सा, उद्योग, पर्यटन और अवस्थापना सुविधाओं को बेहतर करने को लेकर देश तथा विदेश के नामी विशेषज्ञ अलग-अलग रोडमैप तैयार करें। जिन्हें पूर्वांचल के विकास के लिए सरकार लागू करे।

लोगों को स्थानीय स्तर पर मिलेगा सस्ता और अच्छा इलाज
मुख्यमंत्री योगी चाहते हैं कि चिकित्सा सेक्टर में ऐसे कदम उठाये जाएं कि जिनके चलते पूर्वांचल के 28 जिलों में लोगों को हर बीमारी का सस्ते में आधुनिक इलाज पास में मिल सके। उन्हें मुंबई, दिल्ली या अन्य महानगरों के अस्पतालों में समय और संसाधन खर्च कर इलाज के लिए ना जाना पड़े। इसके लिए अब गोरखपुर एम्स की देखरेख में 10 से 12 दिसंबर को होने वाले राष्ट्रीय वेबिनार व संगोष्ठी के दौरान देश के सभी एम्स और यूपी के सभी मेडिकल कालेजों के विख्यात डाक्टरों से विचार-विमर्श करेंगे और उसके आधार पर एक रोडमैप तैयार किया जाएगा। साथ ही गोरखपुर एम्स की देखरेख में यूपी के सभी मेडिकल कालेजों को जोड़कर एक नेटवर्क तैयार किया जाएगा। इस नेटवर्क में हर बीमारी और इलाज के सूचनांक दर्ज किये जाएंगे, ताकि गांव और कस्बों के अस्पतालों में भी लोगों का इलाज करने में सुविधा हो।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button