पाकिस्तान के इस शहर में मुसलमानों से ज्यादा रहते हैं हिंदू, पढ़े पूरी खबर

अक्सर हम पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों पर अत्याचार और जबरन धर्म परिवर्तन की खबरें सुनते हैं लेकिन पाकिस्तान का एक ऐसा कस्बा भी है जहां से कभी ऐसी कोई खबर नहीं आती।

अक्सर हम पाकिस्तान (Pakistan) में अल्पसंख्यकों पर अत्याचार और जबरन धर्म परिवर्तन की खबरें सुनते हैं लेकिन पाकिस्तान का एक ऐसा कस्बा भी है जहां से कभी ऐसी कोई खबर नहीं आती। आपको जानकर हैरानी होगी कि इस शहर में मुसलमानों से ज्यादा आबादी हिंदुओं की है। इस शहर का नाम है मीठी, जो मीठी थारपारकर जिले में स्थित है। यह शहर पाकिस्तान के लाहौर से करीब 875 किलोमीटर, जबकि भारत के गुजरात के अहमदाबाद से करीब 340 किलोमीटर दूर है। इस शहर में हिंदू-मुस्लिम एकता की अनोखी मिसाल देखने को मिलती है।

ये भी पढ़े-परमाणु वैज्ञानिक की हत्या पर ईरान ने किया चौंका देने वाला खुलासा

मीठी की कुल आबादी करीब 87 हजार है, जिसमें से करीब 80 फीसदी लोग हिंदू हैं, जबकि पूरे पाकिस्तान (Pakistan)में करीब 95 फीसदी मुसलमान हैं। कहा जाता है कि इस शहर में जब भी कोई धार्मिक त्योहार या सांस्कृतिक आयोजन होता है तो हिंदू-मुस्लिम दोनों धर्मों के लोग उसमें मिल-जुलकर हिस्सा लेते हैं।

कहते हैं कि इस शहर में हिंदू और मुस्लिम दिवाली और ईद मिल-जुलकर मनाते हैं। मीठी में हिंदू लोग मुहर्रम के जुलूसों में हिस्सा लेते हैं और कई बार तो मुसलमानों के साथ रोजे भी रखते हैं। वहीं, हिंदुओं के धर्म का सम्मान करते हुए यहां के मुसलमान गाय को नहीं काटते। यहां तक कि वो बीफ भी नहीं खाते।इतना ही नहीं यहां के हिंदू रमजान में मुस्लिमों को खुशी-खुशी खाना और पानी मुहैया कराते हैं। दोनों समुदाय ईद और दिवाली पर आपस में मिठाइयां एक दूसरे को देते हैं। यहां अपराध की दर दो फीसदी है।

 

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button