इस शहर में महज 87 रूपये में बिक रहे हैं घर……

हर व्यक्ति चाहते है कि उसका खुद का अपना घर हो, जिसमें वो अपने परिवार के साथ खुशी व आराम से रह सके। पर आज की कल की बढ़ती मंहगाई में अपना खुद का घर लेना लोगों के लिए बड़ी चुनौती बन गया है।

हर व्यक्ति चाहते है कि उसका खुद का अपना घर हो, जिसमें वो अपने परिवार के साथ खुशी व आराम से रह सके। पर आज की कल की बढ़ती मंहगाई में अपना खुद का घर लेना लोगों के लिए बड़ी चुनौती बन गया है। वहीं आप को ये जानकर हैरानी होगी की दुनिया में एक ऐसा शहर है जहां आपना खुद का घर लेना बहुत ही आसान है। वो शहर जहां मात्र 87 रूपए के कम दाम में अपना खुद का घर खरीद सकते है। आप सभी को ये सब झूठ और सपना लग रहा होगा पर हम आपको को बता दे की ये कोई सपना नहीं बल्कि सच है।

सलेमी नामक ये शहर इटली के सिसिली द्वीप पर स्थित है।सलेमी एक एतिहासिक जगह है। वहीं सेलमी में कुछ ऐसे भी घर है जो 16वीं शाताब्दी के है। हैरानी की बात तो ये है इतने सस्ते घर होने के बाद भी कोई भी यहां रहना नहीं चाहता है। आपको बता दे कि साल 1968 में आए भूकंप से के बाद इस शहर को काफी नुकसान पहुंचा था।

ये भी पढ़े-शादी के बाद भूल से भी लड़कियों को नहीं करनी चाहिए ये काम

सूत्रो के मुताबिक,पिछले कुछ सालों में इटली के कई शहर निर्वासन की समस्या का सामना कर रहे हैं,जिनमें से एक सलेमी शहर भी है। जिसकी वजह से लोगों को बेहद ही सस्ती दरों पर यानी महज एक यूरो की कीमत की घर में बेचे जा रहे हैं। सबसे अच्छी बात यहां पर सड़क, बिजली किसी भई चीज की कोई समस्या नहीं है। यहां सड़कों से लेकर बिजली के ग्रिड और सीवेज पाइप जैसी बुनियादी सुविधाएं और सेवाएं सब उपलब्ध हैं। सलेमी के मेयर डोमेनिको वेनुटी ने बताया कि कस्बों को फिर से पहले की तरह आबाद करने की कोशिश के तहत कम कीमत पर घर उपलब्ध कराए जा रहे हैं। क्योंकि यहां के लोग लगातार इस जगह को छोड़कर कहीं और बसते जा रहे हैं।

मेयर ने अनुसार, सरकार कई सालों से इस प्लान पर काम कर रही थी, लेकिन फिर कोरोना महामारी आ गई, जिसकी वजह से दिक्कतें और भी बढ़ती गई। उन्होंने आगे कहा, इससे पहले साल 2018 में इटली के ओलोलि शहर में भी घरों की कीमत महज 84 रुपये रखी गई थी। वहां भी कुछ ऐसे ही हालात थे। ओलोलि शहर में तेजी से आबादी घटती जा रही थी, जिसके कारण शहर के नष्ट होने का खतरा पैदा हो गया था।

 

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button