Honda ने लॉन्च की नई ‘JAZZ’, 5.30 लाख रु. है कीमत, माइलेज 27KMPL

honda-jazz-launcheनई दिल्ली। होंडा कार्स इंडिया ने अपनी प्रीमियम हैचबैक कार जैज का नया अवतार लॉन्च कर दिया है। बुधवार को लॉन्च की गई होंडा की ये कार डीजल और पेट्रोल दोनों वर्जन में लॉन्च की गई है। कंपनी का दावा है कि कार के डीजल वर्जन का माइलेज 27.3 किलोमीटर प्रति लीटर का एवरेज देगी। होंडा जैज डीजल कारों में दूसरी सबसे अधिक माइलेज देने वाली कार में शामिल हो गई है। कीमत की बात करें तो पेट्रोल वर्जन की शुरुआती 539,000 रुपए (एक्स शोरुम दिल्ली) रखी गई है।
 होंडा जैज में डीजल मॉडल
 भारत में अभी तक होंडा जैज सिर्फ पेट्रोल इंजन में ही उपलब्ध थी, लेकिन नई जैज में डीजल इंजन मॉडल का भी ऑप्शन दिया गया है। नए प्लैटफॉर्म पर तैयार की गई होंडा जैज को कंपनी के ग्रेटर नोएडा स्थित प्लांट में ही बनाया गया है।
 कैसा है इंजन
 होंडा की नई Jazz कार में 1.2-litre i-VTEC पेट्रोल इंजन है। डीजल नई जैज 1.5-litre i-DTEC डीजल इंजन में भी उपलब्ध है।
 डीजल इंजन मॉडल
इंजन: 1,498cc/4 सिलेंडर/ DOHC
फ्यूल: डीजल
ट्रांसमिशन: 6-स्पीड मैनुअल/फ्रंट व्हील ड्राइव
पावर: 98.6bhp@ 3,600rpm
टॉर्कः 200Nm @ 1,750rpm
पेट्रोल इंजन मॉडल
इंजन: 1,198cc/4 सिलेंडर/SOHC
फ्यूल: पेट्रोल
ट्रांसमिशन: 5-स्पीड मैनुअल एंड सीवीटी/फ्रंट व्हील ड्राइव
पावर: 89bhp @ 6,000rpm
टॉर्कः 110Nm @ 4,800rpm
क्या-क्या हैं फीचर्स
 नई होंडा जैज में एवीएन (ऑडियो विजुअल नेविगेशन), ब्लूटूथ-इनेबल्ड इन्फोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल के लिए टच पैनल, डयूल टोन इंटीरियर, लेदर रेप्ड स्टीयरिंग व्हील, स्टीरिंग माउंटेड कंट्रोल्स तथा कीलेस एंट्री जैसे फीचर्स दिए गए हैं। फीचर्स के अनुसार, इसके पेट्रोल मॉडल में E, S, V और VX इन चार वेरियंट्स का विकल्‍प दिया जा रहा है। इसके अलावा डीजल मॉडल में भी इतने ही वेरियंट्स दिए जा रहे हैं।
क्या है कीमत
नई होंडा जैज की कीमत पेट्रोल वर्जन का शुरुआती मॉडल 5.39 लाख रुपए रखी गई है। वहीं, डीजल मॉडल में टॉप वैरिएंट की कीमत 8.59 लाख रुपए रखी गई है। कंपनी ने 7 अलग-अलग मॉडल में कार को पेश किया है।
 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button