पीएम के लखनऊ आगमन के बीच यह हुई भारी समस्या, जाने यहां

प्रधानमंत्री का आज लखनऊ में हो रहा है आगमन, रुट डाइवर्जन से आम आदमी परेशान, लगा काफी लम्बा जाम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज लखनऊ के इंदिरा गाँधी प्रतिष्ठान में आ रहे है। प्रधानमंत्री के इस आगमन पर प्रदेश की आम व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया गया है। सुरक्षा प्रोटोकॉल्स के मद्देनजर पीएम के पूर्वनियोजित आगमन मार्ग का डाइवर्जन कर दिया गया है। अचानक हुए इस परिवर्तन से लखनऊ के शहीद पथ पर आज सुबह काफी लम्बा जाम लग गया।

जाम में, दैनिक काम पर जाने वाले कर्मचारी, स्कूली बच्चे, जरुरी सेवाओं से जुड़े दूसरे लोग भी फंसे हुए है। एम्बुलेंस भी जाम में बुरी तरह फंसी हुई है। जाम में फंसे लोग इसे अव्यवस्था बता रहे हैं। ट्रैफिक पुलिस जाम हटवाने की कोशिश कर रहे है।

बिना किसी तयारी के रुट को किया गया डाइवर्ट

आमतौर पर, जब भी किसी बड़े राजनेता का किसी प्रदेश में दौरा होता है तो जाम की समस्या उत्पन्न होती है। लखनऊ में भारत के प्रधानमंत्री का आगमन हो रहा है। ऐसे में रुट डाइवर्ट करने से पहले प्रशासन को जाम की इस समस्या का कोई हल निकाल लेना चाहिए था। अचानक से इस तरह का निर्णय लेने से पहले लोगों को भी कोई समस्या न हो इस बात को लेकर प्रशासन को एक जिम्मेदार रवैया अपनाना चाहिए था।

ट्रैफिक जाम में एम्बुलेंस तक फंसी ही है। कम से कम एम्बुलेंस के लिए तो जाम मुक्त रास्ता निर्धारित ही कर देना चाहिए था। एम्बुलेंस का जाम में इस तरह से फंस जाना किसी की जान पर भी भारी पड़ सकता है। यह कोई बहुत सामान्य समस्या नहीं है। पिछले दिनों जब भाजपा के युवा मोर्चा के राष्ट्रिय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या का लखनऊ में आगमन हुआ था। तब भी यह समस्या हुई थी। इसके बाद भी प्रशासन ने कोई सबक नहीं लिया।

यह है प्रधानमंत्री मोदी का लखनऊ में कार्यक्रम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 अक्टूबर को लखनऊ उत्तर प्रदेश के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में – न्यू अर्बन इंडिया: ट्रांसफॉर्मिंग अर्बन लैंडस्केप और इस विषय पर एक सम्मेलन और प्रदर्शनी का उद्घाटन करने वाले हैं। आगमन के दौरान, प्रधानमंत्री मोदी को अयोध्या के विकास का मास्टर प्लान दिखाया जाएगा।

चूंकि अगले साल उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं, इसलिए माना जा रहा है कि पीएम मोदी हर महीने कम से कम एक बार राज्य का दौरा कर सकते हैं। प्रधानमंत्री पिछली बार जुलाई में वाराणसी और सितंबर में अलीगढ़ गए थे।

प्रधानमंत्री मोदी लखनऊ के अर्बन कॉन्क्लेव के 75 जिलों में प्रधानमंत्री आवास योजना के 75,000 लाभार्थियों को डिजिटल चाबियां सौंपेंगे और छह लाभार्थियों से इसक दौरान बात भी करेंगे।

वह 4,737 करोड़ की 75 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। यूपी के 10 स्मार्ट शहरों में 75 इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाएंगे और 75 सफल परियोजनाओं की एक टेबल बुक जारी करेंगे।

पीएम का लखनऊ आगमन ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ कार्यक्रम का हिस्सा है।

मुख्यमंत्री आदित्यनाथ कर चुके हैं कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण

मुख्यमंत्री कार्यालय ने एक ट्वीट में कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को प्रधानमंत्री के शामिल होने के कार्यक्रम से कुछ दिन पहले इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान का स्थल निरीक्षण किया।

मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने सभी तैयारियों को समयबद्ध तरीके से पूरा करने के लिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी जारी किए।

मुख्यमंत्री द्वारा संस्थान के निरीक्षण के दौरान नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन भी मौजूद रहे।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button