IAS ने UP सरकार पर लगाया FB अकाउंट हैक करने का आरोप

surya-pratap-singh2तहलका एक्सप्रेस
लखनऊ। यूपी सरकार से वीआरएस मांग चुके और पोस्टिंग के लिए प्रतीक्षारत आईएएस सूर्य प्रताप सिंह ने यूपी सरकार पर अपनी फेसबुक आईडी हैक कर डिसएबल करने का आरोप लगाया है। यह जानकारी उन्होंने दूसरे फेसबुक अकाउंट से पोस्ट की है। फिलहाल उनकी यह फेसबुक आईडी और पेज एक्टिव हैं।
फेसबुक हेडक्वार्टर से कर रहे हैं बात
अपने फेसबुक अकाउंट पर सूर्य प्रताप सिंह ने पोस्ट करते हुए लिखा है- वर्तमान को छोड़कर अन्य सभी मेरे पुराने फेसबुक अकाउंट्स किसी ने शरारत वश (शंका है कि सरकार ने) हैक कर डिशएबल कर दिया है। यह काम सरकार की ‘साइबर-सेल’ का हो सकता है। मैं फेसबुक हेडक्वार्डर से बात कर रहा हूं। कृप्या नए दोस्त इस अकाउंट पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजें। VAST Volunteers पेज को अन्य सभी दोस्तों से यह शेयर भी करें। पुराने दोस्तों से को हुई असुविधा के लिए खेद है। अब इतने फ्रेंडशिप रिक्वेस्ट भेजो कि जुल्मी व्यवस्था भी हिल जाए।
मुझसे और तुमसे…..
छीन सकती है नहीं … सरकार वंदेमातरम।
हम दीवानों के गले का हार …वंदेमातरम।
जालिमों का जुल्म… भी काफूर सा उड़ जाएगा।
फैसला होगा सरे दरबार…वंदेमातरम।
अपना रखा है बागी रूख
यूपी कैडर के 1982 बैच के आईएएस अफसर सूर्य प्रताप सिंह पिछले काफी वक्त से ‘बागी’ रुख अपना रखा है। इन दिनों वो सोशल मीडिया साइट फेसबुक पर यूपी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं। यूपी पीएससी के चेयरमैन अनिल यादव की नियुक्ति का मामला हो या फिर बेमौसम बारिश की वजह से बर्बाद हुई फसल से किसानों की बदहाली का मुद्दा, सूर्य प्रताप सिंह ने राज्य सरकार पर लगातार निशाना साधा है। जब उनसे यह पूछा गया कि एक ऑफिसर होकर वो अपनी ही सरकार के खिलाफ कैसे लिख सकते हैं, तो उन्होंने कहा कि आईएएस होने से उनके व्यक्तिगत अधिकार और आजादी नहीं छिन जाती है। वो जो कुछ भी सोचते हैं, वह लिख सकते हैं। जो कर रहे हैं वो सही है।
स्टडी लीव पर गए थे विदेश
सूर्य प्रताप सिंह कई वर्ष विदेश में बिता कर कुछ समय पहले यूपी लौटे थे। वे ‘स्टडी लीव’ पर थे। लौटने पर अखिलेश यादव सरकार ने प्रदेश के औद्योगिक विकास का जिम्मा दे दिया। फिर सूर्य को वेटिंग लिस्ट में डाल दिया गया। बाद में माध्यमिक शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव बने। वहां पर नकल के विरोध में अभियान चलाने पर हटा दिए गए। उसके बाद से सूर्य सरकार के विरोध में विभिन्न मुद्दों पर झंडा उठाए हुए हैं।
यूपी सरकार से मांग चुके हैं वीआरएस
डॉ. सूर्य प्रताप सिंह बुलंदशहर के रहने वाले हैं और इसी साल दिसंबर में रिटायर होने वाले हैं। लेकिन इससे पहले ही उन्होंने यूपी सरकार से वीआरएस की मांग की थी। इसके लिए उन्होंने मुख्य सचिव आलोक रंजन को एक चिट्ठी भी लिखी थी। सात पन्नों वाली लंबी चिट्ठी में उन्होंने यूपी सरकार की खामियां गिनाई थी और कहा था कि यूपी में निष्ठा से काम करना हर किसी के बस की बात नहीं है। लिहाजा वे अब शांति से रिटायर्ड होना चाहते हैं।
 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button