भाई दूज पर अगर भाई दूर हो तो ऐसे करें उनका तिलक

भाईदूज का पर्व भाई-बहन के स्नेह और प्रेम का प्रतीक माना जाता है। दीपावली के दूसरे दिन कार्तिक शुक्ल द्वितिया को भैया दूज का पर्व मनाया जाता है।

भाईदूज का पर्व भाई-बहन के स्नेह और प्रेम का प्रतीक माना जाता है। दीपावली के दूसरे दिन कार्तिक शुक्ल द्वितिया को भैया दूज का पर्व मनाया जाता है। बहनें जहां इस दिन अपने भाईयों की लंबी उम्र की कामना से पूजा करती हैं। वहीं भाई अपनी बहनों को उनका साथ निभाने का न सिर्फ वचन देते हैं बल्कि तोहफे देकर उनके चेहरों पर भी मुस्‍कान बिखरते हैं। लेकिन अगर आपका भाई आपसे बहुत दूर है और वह आपके पास नहीं पहुंच सकता तो आप भाई दूज के दिन इस विधि से अपने भाई का तिलक कर सकती हैं।

ये भी पढ़े- बिहार चुनाव परिणाम: सबसे बड़ी पार्टी बनकर सामने आई BJP, महागठबंधन के उड़े होश !

1.बहनें सबसे पहले सूर्योदय से पहले उठकर स्नान करके साफ वस्त्र धारण करें।
2.इसके बाद पूजा स्थल या फिर जहां आपको पूजा करनी हो उस जगह को अच्छी तरह से साफ कर लें।
3. इसके बाद आपके जितने भी भाई हैं जो आपसे दूर हैं उतने ही बाजार से गोले लेकर आएं। इसके बाद एक चौकी या पटरे पर उन गोलों को भाई मानकर पीले रंग के वस्त्र पर स्थापित करें
4.गोलों को स्थापित करने के बाद चौकी पर अष्टदल कमल बनाएं।अगर आप ऐसा नहीं कर सकती तो गुलाब के फूल लेकर उस चावल रखकर उस गोले को स्थापित कर लें।
5. उसके बाद गंगाजल मिश्रित जल रख लें। इसके बाद गोले को गंगाजल मिश्रित जल से स्नान कराएं और उस पर रोली और चावल से तिलक करके फूल चढ़ाएं।
6. इसके बाद उस गोले को मिठाई का भोग लगाएं। अगर आप यह मिठाई स्वंय अपने हाथों से बनाती है तो ज्यादा अच्छा है नहीं तो आप इसे बाजार से भी ला सकती हैं।
7.इसके बाद आपके उन गोलों को जल अर्पित करें। इसके लिए आपको स्टील के गिलास या लोटे का इस्तेमाल करना चाहिए।
8.जल अर्पित करने के बाद उन गोलों की आरती उतारें और उन्हें पीले रंग के कपड़े से ढक दें।
9.इसके बाद उन गोलों को शाम तक उसी चौकी पर ही रहने दें।इसके बाद यमराज से अपने भाई की लंबी उम्र और उनकी सभी प्रकार कष्टों से मुक्ति के लिए प्रार्थना करें।
10. अगले दिन उन गोलों को पूजा स्थान से उठाकर अपने पास सुरक्षित रख लें और अगर भाई के पास भेज सकती हों तो भाई के पास भेज दें।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button