अगर आप करते है शाम को पूजा तो इन बातों का रखें ध्यान, वरना होगा नुकसान
हिंदू धर्म में पूजा-पाठ को लेकर कई समय तय किए गए हैं। ऐसे में अगर ऑफिस जाने की हड़बड़ी में आप सुबह पूजा नहीं कर पाएं हैं तो शाम को पूजा कर सकते हैं।

हिंदू धर्म में पूजा-पाठ को लेकर कई समय तय किए गए हैं। ऐसे में अगर ऑफिस जाने की हड़बड़ी में आप सुबह पूजा नहीं कर पाएं हैं तो शाम को पूजा कर सकते हैं। लेकिन रात या शाम को पूजा करते समय आपको खास सावधानियों का ख्याल रखना होगा, जिससे आपके मन और जीवन में शांति बनी रहे।
– आमतौर पर सूर्यास्त के वक्त ही ईश्व की आरती होती है। लेकिन अगर आप सूर्य डूब जाने के बाद या रात होने पर पूजा कर रहे हैं तो शंख और घंटियां ना बजाए। क्योंकि सूर्यास्त के बाद रात होते ही देवी-देवता सोने चले जाते हैं।
वास्तु टिप्स: अगर आप भी हैं कर्ज से परेशान तो अपनाएं ये उपाय, मिलेगी मुक्ति
अगर आप रात में पूजा करते हैं तो पूजा में इस्तेमाल फूल को तोड़ कर ना लाएं। रात को वनस्पति छेड़ना अच्छा नहीं माना जाता।
– सामान्यतौर पर सूर्यास्त के दौरान ही भगवान की पूजा की जाती है, लेकिन अगर आप रात के समय या दिन ढलने के बाद पूजा कर रहे हैं तो आपको ना तो शंख बजाना चाहिए और ना ही घंटी। ऐसी मान्यता है कि सूर्यास्त के बाद देवी-देवता शयन के लिए चले जाते हैं इसलिए उन्हें जगाना नहीं चाहिए।
– सूर्य भगवान दिन के देवता हैं। इसलिए दिन में अगर कोई विशेष पूजा कर रहे हैं तो साथ में सूर्यदेव की पूजा भी जरूर करनी चाहिए। लेकिन रात के समय सूर्य देव की पूजा ना करें।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]