IND vs ENG: टीम इंडिया के लिए आई बुरी खबर, टेस्ट सीरीज से बाहर हो सकते हैं बुमराह

इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के शुरू होने से पहले भारतीय टीम के लिए बुरी खबर आई है. टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अभी तक अपनी अंगुली की चोट से उबर नहीं पाए हैं. खबरों की मानें तो इंग्लैंड में हुई उनकी सर्जरी असफल रही है. उन्हें ठीक होने में कम से कम एक महीने का समय लग सकता है जिसका मतलब है कि बुमराह टेस्ट सीरीज से बाहर हो जाएं.

आपको बता दें कि तेज गेंदबाजी के मुख्य हथियार भुवनेश्वर कुमार चोट के कारण पहले ही टीम से बाहर हैं. ऐसे में बुमराह का बाहर होना टीम के लिए बड़ा झटका है.

27 जून को आयरलैंड के खिलाफ खेले गए पहले टी 20 मुकाबले में बुमराह गेंदबाजी करते हुए अपने बाएं हाथ के अंगुठे को चोटिल कर बैठे थे जिसके बाद वो इंग्लैंड के खिलाफ टी 20 और वनडे सीरीज से भी बाहर हो गए थे. हालाकि चोट के बाद भी उन्हें 1 अगस्त से शुरू होने वाले टेस्ट सीरीज के शुरुआती तीन मुकाबले में टीम के साथ रखा गया लेकिन अब उनके खेलने पर संदेह के बादल मंडराने लगे हैं.

बीसीसीआई के एक अधिकारी ने एक अंग्रेजी अखबार से बातचीत में कहा, ‘बुमराह के बाएं हाथ के अंगूठे में फ्रैक्चर है. मुझे जो पता चला है कि ऑपरेशन सफल नहीं हुआ है.’ हालाकि अधिकारी का कहना है बुमराह को उस हाथ में चोट लगी है, जिससे वह गेंदबाजी नहीं करते हैं. ऐसे में अगर जरूरत पड़ी तो उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है.

बुमराह खुद मानते हैं कि वो पहले टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे. ऐसा उन्होंने अपनी आईपीएल फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस से कहा. भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण की बात करें तो उनमें उमेश यादव, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी ,शार्दुल ठाकुर और हार्दिक पांड्या शामिल हैं.

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button