IND vs ENG: हेल्स ने दिलाई इंग्लैंड को जीत, 1-1 से बराबर की टी-20 सीरीज

कार्डिफ। इंग्लैंड ने टीम इंडिया को कार्डिफ के सोफिया गार्डन्स मैदान पर खेले गए दूसरे टी-20 मैच में 5 विकेट से मात दे दी है. इसी के साथ ही मेजबान टीम ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज 1-1 से बराबर कर ली है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 20 ओवर में 5 विकेट गंवा कर 148 रन बनाए और इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 149 रनों का टारगेट रखा.

इस आसान से लक्ष्य को इंग्लैंड ने पांच विकेट खोकर दो गेंद शेष रहते हुए हासिल कर लिया. इंग्लैंड के लिए एलेक्स हेल्स ने सबसे ज्यादा नाबाद 58 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 41 गेंदों का सामना करते हुए चार चौके और तीन छक्के लगाए. उनके अलावा जॉनी बेयरस्टॉ ने नाबाद 28 रनों का योगदान दिया. भारत ने भी उसका शीर्ष क्रम झकझोर कर स्कोर तीन विकेट पर 44 रन कर दिया था, लेकिन छठे ओवर में क्रीज पर कदम रखने वाले हेल्स एक छोर पर डटे रहे जिन्हें ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया.

जेसन रॉय (15) ने उमेश यादव (36 रन देकर दो) के पहले ओवर में एक छक्के और दो चौकों की मदद से 14 रन बटोरे लेकिन इस तेज गेंदबाज ने अपने अगले ओवर की पहली गेंद पर उनकी गिल्लियां बिखेर दी. उमेश ने दूसरे सलामी बल्लेबाज जोस बटलर (14) को कोहली के हाथों कैच कराया. कोहली ने इसी ओवर में पहले बटलर का आसान कैच भी छोड़ा था.

कोहली ने पावरप्ले समाप्त होने के तुरंत बाद युजवेंद्र चहल को गेंद सौंपी जिन्होंने जो रूट (नौ) को गुगली पर बोल्ड करके कप्तान को निराश नहीं किया. लेकिन इस अवसर को छोड़कर भारत के दोनों स्पिनर आज पिछले मैच की तरह कमाल नहीं दिखा पाए.

हेल्स ने चहल पर डीप मिडविकेट और कुलदीप यादव पर लांग ऑन क्षेत्र में छक्के लगाए. जब चहल और कुलदीप की नहीं चली तो धोनी ने हार्दिक पंड्या को गेंद सौंपी जिनके दूसरे स्पैल की पहली गेंद पर शिखर धवन ने कप्तान इयोन मॉर्गन (17) का सीमा रेखा पर जबर्दस्त कैच लिया.

बेयरस्टॉ ने भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर कैच थमाने से पहले कुलदीप पर लगातार दो छक्के लगाए. इंग्लैंड को आखिरी ओवर में 12 रन की दरकार थी. हेल्स ने भुवनेश्वर के इस ओवर में पहली दो गेंदों पर छक्का और चौका लगाकर अपनी टीम की जीत सुनिश्चित की.

कोहली और धोनी ने टीम इंडिया को 148 रनों तक पहुंचाया

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 20 ओवर में 5 विकेट गंवा कर 148 रन बनाए और इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 149 रनों का टारगेट रखा. भारतीय टीम के लिए कप्तान विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 47 रन बनाए जबकि एमएस धोनी ने 32 रनों की पारी खेली.

इसके अलावा सुरेश रैना ने 27 रनों का योगदान दिया. इंग्लैंड की गेंदबाजी शानदार रही और डेविड विली, जेक बॉल, लियाम प्लंकेट और आदिल रशीद ने एक-एक विकेट लिया.

टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब रही. दूसरे ही ओवर में रोहित शर्मा को जेक बॉल ने विकेटकीपर जोस बटलर के हाथों कैच आउट करा कर भारतीय टीम को पहला झटका दिया. इस तरह रोहित शर्मा के रूप में डेब्यू कर रहे बॉल को अपना पहला टी-20 इंटरनेशनल विकेट मिला. रोहित शर्मा 5 रन बना कर पवेलियन लौटे. उन्होंने अपनी 9 गेंदों की पारी में सिर्फ एक चौका लगाया.

रोहित के बाद उनके जोड़ीदार शिखर धवन भी 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. जब पांचवें ओवर में इंग्लैंड के कप्तान इयोन मॉर्गन और जेसन रॉय की जुगलबंदी ने धवन को रन आउट कर भारत को दूसरा झटका दे दिया. उसी ओवर में भारत को तीसरा झटका भी लग गया, जब इंग्लिश गेंदबाज लियाम प्लंकेट ने उन्हें बोल्ड कर दिया. पिछले मैच में शतक जमाने वाले राहुल इस मैच में 6 रन बनाकर आउट हो गए.

13वें ओवर में सुरेश रैना के तौर पर टीम इंडिया को चौथा झटका लगा, जब आदिल रशीद ने उन्हें जोस बटलर के हाथों स्टंप आउट करा दिया. रैना 27 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने अपनी 20 गेंदों की पारी में 2 चौके हुए और एक छक्का लगाया. आउट होने से पहले सुरेश रैना ने विराट कोहली के साथ 57 रनों की पार्टनरशिप की थी. यह साझेदारी तब आई जब टीम इंडिया ने अपने तीन विकेट 22 रन के कुल स्कोर पर गंवा दिए थे.

कोहली को 21 रन के निजी स्कोर पर जीवनदान मिला. राशिद की गेंद पर जेसन रॉय ने कैच करने का अच्छा प्रयास किया, लेकिन गेंद उनके हाथ से लगकर सीमा रेखा के पार गिर गई और भारतीय कप्तान को छक्का मिल गया. भारत का स्कोर 16 ओवर के बाद चार विकेट पर 101 रन था, लेकिन विकेटों के बीच दौड़ में माहिर दो धुरंधर धोनी और कोहली क्रीज पर थे. वे जानते थे कि अगले चार ओवर निर्णायक होंगे.

कोहली ने क्रिस जॉर्डन की फुलटॉस पर स्क्वॉयर लेग पर छक्का लगाया, लेकिन विली की गेंद पर जो रूट ने फाइन लेग बाउंड्री पर खूबसूरत कैच से उनकी पारी का अंत कर दिया. धोनी ने भी एक दो अवसरों पर अपने हेलीकॉप्टर शॉट का प्रदर्शन किया जबकि हार्दिक पंड्या (नाबाद 12) ने जॉर्डन पर छक्का जमाया. बॉल के आखिरी ओवर में धोनी ने तीन चौके जमाए. इस ओवर में कुल 22 रन बने जिससे भारत सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच पाया.

इंग्लैंड ने टॉस जीतकर भारत को दी पहले बैटिंग

इंग्लैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया है और टीम इंडिया को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया है. इंग्लैंड की टीम में एक बदलाव हुआ है. मोईन अली की जगह जेक बॉल को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है. इसके अलावा टीम इंडिया ने अपने विनिंग कॉम्बिनेशन में कोई बदलाव नहीं किया है.

प्लेइंग इलेवन:भारत: रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), सुरेश रैना, लोकेश राहुल, एमएस धोनी(विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, उमेश यादव, युजवेंद्र चहल.

इंग्लैंड: जेसन रॉय, जोस बटलर (विकेटकीपर), एलेक्स हेल्स, जो रूट, इयोन मॉर्गन, जॉनी बेयरस्टॉ, जेक बॉल, डेविड विली, आदिल रशीद, क्रिस जॉर्डन, लियाम प्लंकेट.

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button