IND vs ENG 2nd ODI: 9 रन पर भारतीय टीम ने खोया पहला विकेट, शिखर धवन 4 रन बनाकर आउट

भारत और इंग्लैंड (India and England) के बीच 3 वनडे की सीरीज का आज दूसरा मुकाबला है. ये मुकाबला भी पुणे में खेला जा रहा है. दूसरे वनडे में भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही है. टीम ने 9 रन पर अपना पहला विकेट खो दिया है.

ऐसे में अब विराट कोहली की कप्‍तानी में टीम इंडिया जब दूसरे वनडे में उतरेगी तो उसकी प्‍लेइंग इलेवन में एक ऐसा नाम जुड़ना करीब करीब तय है जो खिलाड़ी मैदान पर उतरते ही छक्‍कों की बारिश करने के लिए जाना जाता है. वो नाम है सूर्यकुमार यादव का (Suryakumar Yadav), जिन्‍होंने टी20 सीरीज में तीसरे नंबर पर उतरकर जानदार अर्धशतक अपने नाम किया था.

सूर्यकुमार यादव ने अपने अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट करियर का आगाज इंग्‍लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में ही किया था. तब उन्‍होंने पहली ही गेंद पर जोफ्रा आर्चर की गेंद पर जबरदस्‍त छक्‍का लगाकर खाता खोला था. इसके 31 गेंदों की पारी में उन्‍होंने 6 चौकों और 3 छक्‍कों की मदद से 57 रन बनाए थे और मैन ऑफ द मैच रहे थे.

भारत ने इसी मैदान पर खेले गए पहले वनडे मैच में इंग्लैंड को 66 रनों से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की थी. इस मैच में डेब्यू करने वाले तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा क्रुणाल पांड्या ने भारत की जीत में अहम भूमिका अदा की थी

 

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button