IND Vs ENG LIVE Update: टीम इंडिया को लगा सातवां झटका, सुंदर ने रचा इतिहास

इंग्लैंड ने टीम इंडिया (Team India) का सातवां विकेट गिराया. भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत 101 बनाकर आउट हुए . जेम्स एंडरसन ने जो रुट के हाथों मिडविकेट पर कैच करवाकर आउट किया

इंग्लैंड ने टीम इंडिया (Team India) का सातवां विकेट गिराया. भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत 101 बनाकर आउट हुए . जेम्स एंडरसन ने जो रुट के हाथों मिडविकेट पर कैच करवाकर आउट किया. वाशिंटन सुंदर ने भी बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अपने टेस्ट कैरियर का तीसरा अर्धशतक लगाया. सुदंर 57 रन बनाकर खेल रहे हैं. उन्होंने अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान 8 चौके लगाए हैं. आठवें नबंर पर बल्लेबाजी करने आए अक्षर पटेल 10 रन बनाकर क्रीज पर जमें हुए हैं. खबर लिखें जाने तक टीम इंडिया ने 7 विकेट के नुकसान पर 290 रन बना लिए है. भारत ने इंग्लैंड पर 85 बढ़त हासिल कर ली है.

टीम इंडिया (Team India) के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषंभ पंत (Rishabh Pant) ने मुश्किल पिच पर शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपने टेस्ट कैरियर का तीसरा शतक जड़ा. पंत ने आते ही आक्रामक रुख दिखाया. पंत ने इंग्लिश गेंदबाजों की धुनाई करते हुए 13 चौकों और दो छक्कों भी लगाए. ऋषंभ पंत (Rishabh Pant) 101 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं, वहीं वाशिंटन सुंदर ने भी पंत का बेहतरीन साथ देते हुए (40) रन बना कर खेल रहे हैं,खबर लिखे जाने तक टीम इंडिया ने 6 विकेट के नुकसान पर 258 रन बना लिए हैं.

टीम इंडिया (Team India) का छठा विकेट गिरा. आर अश्विन मात्र 13 रन बनाकर आउट हुए. जैक लीच ने ओली पोप के हाथो कैच कराकर आर अश्विन को भेजा पवेलियन. हालांकि विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषंभ पंत (Rishabh Pant) संभलकर बल्लेबाजी करते हुए (32) रन बनाकर खेल रहे हैं. लंच ब्रेक तक टीम इंडिया ने 6 विकेट के नुकसान पर (153) रन बना लिए हैं. भारत पहली पारी में  इंग्लैंड से 52 रन पीछे हैं.

 

टीम इंडिया (Team India) को लगा पांचवा झटका. भारतीय ओपनर रोहित शर्मा 49 रन बनाकर आउट हुए . बेन स्टोक्स ने पगबाधा बोल्ड (LBW) करके रोहित शर्मा को आउट किया. वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज पंत (Rishabh Pant)आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 20 रन बनाकर खेल रहे हैं. पंत दो चौके और एक छक्के की मदद से 20 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. टीम इंडिया (Team India) ने पांच विकेट के नुकसान पर (121) रन बनाए हैं.

टीम इंडिया (Team India) को लगा तगड़ा झटका. भारतीय कप्तान विराट कोहली को शून्य के स्कोर पर बेन स्टोक्स ने फोक्स के हाथों कैच करा कर आउट किया. पांचवे नबंर पर टीम इंडिया टीम इंडिया के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने कुछ देर विकेट पर टिक कर बल्लेबाजी की, लेकिन इंग्लैड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने (27) रनों पर रहाणे की पारी को विराम दें दिया. हालांकि ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा संभल कर बल्लेाजी करते हुए 37 रन बनाकर क्रीज पर जमें हुए हैं. वहीं छठे नबंर पर बल्लेबाजी करने आए विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषंभ पंत (Rishabh Pant) (5) रन बनाकर खेल रहे हैं . टीम इंडिया (Team India) ने चार विकेट के नुकसान पर (94) रन बना लिए हैं.

 

दूसरे दिन का खेल शुरु होने के बाद ही जैक लीच ने भारत की दीवार कहे जाने वाले पुजारा को पगबाधा (LBW) बोल्ड करके पवेलियन भेज दिया. पुजारा (66) गेंदों पर (17) रन बनाकर आउट हुए.

ये भी पढ़ें- महोबा : आपसी विवाद में चली गोली, फिर…

भारत और इंग्लैंड के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच का आज दूसरा दिन हैं. इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 205 रनों पर ऑलआउट हो गयी थी. टीम इंडिया ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने एक विकेट पर 24 बनाए थे. इंग्लैंड की तरफ से जेम्स एंडरसन ने बिना कोई रन दिए एक विकेट हासिल किया.

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button