IND vs IRE: कुलदीप-चहल के आगे पस्त हुआ आयरलैंड, 76 रन से जीता भारत

डब्लिन (आयरलैंड)। टीम इंडिया ने आयरलैंड को पहले टी-20 मुकाबले में 76 रन से हरा दिया है. इसी के साथ ही भारत ने दो मैचों की इस टी-20 सीरीज में 1-0 से बढ़त बनाकर ब्रिटेन दौरे का शानदार आगाज किया है. डब्लिन के मालाहाइड क्रिकेट क्लब ग्राउंड में खेले गए इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 20 ओवर में 5 विकेट गंवा कर 208 रन बनाए और आयरलैंड को जीत के लिए 209 रनों का टारगेट दिया. जवाब में आयरलैंड की पूरी टीम 20 ओवर में कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल की फिरकी के सामने महज 132 रन ही बना पाई.

चाइनामैन कुलदीप यादव (21 रन पर चार विकेट) के करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी और लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (38 रन पर तीन विकेट) की फिरकी के जादू के सामने नौ विकेट पर 132 रन ही बना सकी. जसप्रीत बुमराह ने भी 19 रन देकर दो विकेट चटकाए.

आयरलैंड की ओर से सलामी बल्लेबाज जेम्स शेनॉन (60) ने अर्धशतक जड़ा, लेकिन उनके अलावा कोई बल्लेबाज 20 रन के आंकड़े को भी पार नहीं कर पाया. शेनॉन ने 35 गेंदों पर पांच चौकों और चार छक्कों की मदद से सर्वाधिक 60 रन बनाए. इस तरह भारत ने अपने 100वें टी-20 इंटरनेशनल मैच में आयरलैंड पर आसान जीत दर्ज की.

209 रनों के लक्ष्य के आगे निकला आयरलैंड का दम

लक्ष्य का पीछा करने उतरे आयरलैंड की शुरुआत खराब रही. टीम ने दूसरे ओवर में ही पॉल स्टर्लिंग (01) का विकेट गंवा दिया जिन्हें जसप्रीत बुमराह ने कुलदीप यादव के हाथों कैच कराया.

सलामी बल्लेबाज जेम्स शेनॉन को पारी के पहले ओवर में ही जीवनदान मिला जब भुवनेश्वर की गेंद पर मिड ऑफ पर हार्दिक पंड्या ने उनका कैच टपका दिया. शेनॉन ने बुमराह पर लगातार दो चौके मारे लेकिन इसी तेज गेंदबाज के ओवर में भाग्यशाली रहे जब रोहित ने दूसरी बार उनका कैच टपकाया.

शेनॉन ने पंड्या पर छक्का जड़ा और एंड्रयू बालर्बिने के साथ पावर प्ले में टीम का स्कोर एक विकेट पर 43 रन तक पहुंचाया. लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने बालर्बिने (11) को विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी के हाथों स्टंप करा भारत को दूसरी सफलता दिलाई.

शेनॉन ने चहल पर छक्का और फिर दो रन के साथ सिर्फ 29 गेंद में अपने करियर का पहला अर्धशतक पूरा किया. कुलदीप ने सिमी सिंह (07) को कप्तान विराट कोहली के हाथों कैच करा आयरलैंड का स्कोर 72 रन पर तीन विकेट किया.

कुलदीप ने इसके बाद शेनॉन को भी एलबीडब्ल्यू कर मेजबान टीम को चौथा झटका दिया. केविन ओ ब्रायन (10) ने चहल पर सीधा छक्का जड़ा लेकिन इसी शॉट को दोहराने की कोशिश में लांग ऑफ पर शिखर धवन को कैच दे बैठे.

चहल ने अगली गेंद पर आयरलैंड के कप्तान गैरी विल्सन (05) को भी स्टंप कराया. आयरलैंड को अंतिम पांच ओवर में जीत के लिए 95 रन की दरकार थी और टीम इस लक्ष्य के करीब भी नहीं पहुंच सकी.

रोहित-धवन के तूफान में उड़ा आयरलैंड

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 20 ओवर में 5 विकेट गंवा कर 208 रन बनाए और आयरलैंड को जीत के लिए 209 रनों का टारगेट दिया. टीम इंडिया के लिए रोहित शर्मा ने 61 गेंदों में 97 रन बनाए. 13वें ओवर की पहली गेंद पर रोहित शर्मा ने अपने टी-20 इंटरनेशनल करियर का 15वां अर्धशतक ठोक दिया.

रोहित ने अपनी 97 रनों की पारी में 8 चौके और 5 छक्के लगाए. शिखर धवन ने 45 गेंदों में 74 रनों की पारी खेली. 11वें ओवर की पहली गेंद पर शिखर धवन ने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का सातवां अर्धशतक जड़ दिया. धवन ने अपनी पारी में 45 गेंदों का सामना करते हुए 5 चौके और 5 छक्के लगाए. रोहित और धवन ने मिलकर 160 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप की.

पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने पांच गेंदों पर एक चौके और एक छक्के की सहायता से 11, सुरेश रैना ने 10 और हार्दिक पांड्या ने नाबाद छह रन बनाए. कप्तान विराट कोहली खाता खोले बिना आउट हो गए.

आयरलैंड के लिए पीटर चेज ने 35 रन देकर सर्वाधिक चार विकेट हासिल किए. उन्होंने तीन विकेट आखिरी ओवर में झटके. केविन ओ ब्रायन को एक विकेट मिला.

रोहित और धवन ने भारत को तूफानी शुरुआत दिलाई. धवन ने अधिक आक्रामक रुख अपनाया. उन्होंने स्टुअर्ट थॉम्पसन पर चौके से खाता खोलने के बाद इसी ओवर की अंतिम दो गेंद पर छक्का और चौका मारा. उन्होंने केविन ओ ब्रायन पर भी छक्का जड़ा. रोहित ने भी ब्योड रैनकिन पर दो चौके मारे.

भारत ने पावर प्ले में 59 रन जोड़े. रोहित ने स्पिनर सिमी सिंह पर अपना पहला छक्का जड़ा और फिर रैनकिन की गेंद को भी दर्शकों के बीच पहुंचाया. धवन ने बायें हाथ के स्पिनर जॉर्ज डॉकरेल पर छक्के के साथ सिर्फ 27 गेंद में अर्धशतक पूरा किया. रोहित ने ओ ब्रायन की गेंद पर एक रन के साथ 39 गेंद में अर्धशतक पूरा किया.

रोहित और धवन दोनों ने 15वें ओवर में डॉकरेल पर छक्के जड़े. इसी ओवर में हालांकि रोहित भाग्यशाली रहे जब लांग ऑफ पर उनका कैच टपका दिया गया. ओब्रायन ने अगले ओवर में धवन को लांग ऑफ में थॉम्पसन के हाथों कैच करा आयरलैंड को पहली सफलता दिलाई.

सुरेश रैना (10) ने आते ही थॉम्पसन पर लगातार दो चौके जड़े, लेकिन इसके बाद चेज की गेंद पर ओ ब्रायन को कैच दे बैठे. महेंद्र सिंह धोनी (11) ने रैनकिन पर छक्के के साथ 19वें ओवर में टीम का स्कोर 200 रन के पार पहुंचाया. चेज ने पारी के अंतिम ओवर में रोहित को बोल्ड करके उन्हें शतक से महरूम किया जबकि धोनी और भारतीय कप्तान विराट कोहली (0) को भी पवेलियन भेजा.

आयरलैंड ने टॉस जीतकर भारत को दी पहले बैटिंगआयरलैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया और टीम इंडिया को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. टीम इंडिया आयरलैंड के खिलाफ यह अपना टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 100वां मुकाबला खेल रही है. टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में लोकेश राहुल, दिनेश कार्तिक, उमेश यादव, सिद्धार्थ कौल और वॉशिंगटन सुंदर को जगह नहीं मिली है. आयरलैंड की प्लेइंग इलेवन में पूर्व कप्तान विलियम पोर्टरफील्ड और एंडी मैक्ब्राइन को जगह नहीं मिली है.

BCCI

@BCCI

The two Captains pose with the silverware ahead of the two match T20I series.

दोनों टीमें-

भारत: शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), सुरेश रैना, मनीष पांडे, एमएस धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल.

आयरलैंड: गैरी विल्सन (कप्तान), पॉल स्टर्लिंग, जेम्स शेनॉन, एंड्रयू बालर्बिने, सिमी सिंह, स्टुअर्ट पोयनटेर (विकेटकीपर), केविन ओ ब्रायन, स्टुअर्ट थॉम्पसन, जॉर्ज डॉकरेल, ब्योड रैनकिन, पीटर चेस.

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button