IND vs SA: धर्मशाला T20 रद्द होने से फैंस का BCCI पर फूटा गुस्सा, पूछे ये सवाल

आखिर जिसका डर था वही हुआ. रविवार को भारत और दक्षिण अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया. मीडिया में दिए गए लगभग हर प्रीव्यू में इस बात की आशंका जताई जा रही थी बारिश मैच का मजा किरकिरा कर सकती है, लेकिन बारिश ने मैच में खलल तो डाला लेकिन यह खलल ऐसा डाला कि मैच दो घंटे के अंदर ही रद्द हो गया. मैच के रद्द होने से फैंस ने अपनी सारी नाराजगी बीसीसीआई (BCCI)  पर उतार दी. फैंस ने बीसीसीआई (BCCI)  की प्लानिंग पर सवाल उठाते हुए कई सवाल खड़े किए.

किसी को भी उम्मीद नहीं थी मैच इस तरह से रद्द होगा. दो दिन पहले बारिश तो हो रही थी लेकिन दिन में नहीं रात को. इस वजह से टीम इंडिया का एक प्रैक्टिस सेशन भी रद्द हो गया. इसके बाद रविवार को दोपहर को दिन में तीन बजे के आसपास तेज बारिश ने मैदान में पानी भर दिया. बारिश टॉस से कुछ समय पहले रुकी जिसके बाद ग्राउंड स्टाफ पानी निकालने में जुटा रहा. लेकिन टॉस के ठीक पहले बारिश शुरू हो गई जो शाम सात बजे के बाद तेज होने लगी. बाद में बारिश इतनी तेज हुई कि मैच शुरू होने के समय के डेढ़ घंटे बाद ही मैच रद्द कर दिया गया.

फैंस के सबसे बड़ा ऐतराज इस बात पर था कि बीसीसीआई (BCCI) ने मौसम को देखते हुए धर्मशाला में मैच क्यों नहीं रखा. इसके अलावा भी कई और सवाल बीसीसीआई के रवैये पर उठाए गए. सोशल मीडिया पर जैसे ही बीसीसीआई ने मैच रद्द होने की घोषणा की फैंस ने उसे जम कर ट्रोल कर दिया.

Arkam Khan@ArkamTiger

Bcci ko aisi jagah match karane ki Kya zaroorat thi jaha barish hai wahin match karao

See Arkam Khan’s other Tweets

 

GsRathore@GsRatho81625083

Who the hell scheduled this series in north india in september?? It should be start from south India where retreating monsoon pours drizzle in mid october to november. While north India get rain till last september. Bakwas BCCI

See GsRathore’s other Tweets

 

See Don ?‘s other Tweets

 

Satyam Singh@MyFreakyTweets

What is use of hefty salaries paid to @BCCI officials to schedule events, this is just common sense that monsoon is seeing off, what the logic to organise starting few matches in North India ?

See Satyam Singh’s other Tweets

एक फैन ने यह भी पूछा कि मैच को रद्द करने की क्या जल्दी थी.

Aditya Saha@adityakumar480

How can a Match be abandoned if the cut time was 21:46?

See Aditya Saha’s other Tweets

दोनों देशों के बीच यह छठी सीरीज है. भारत में यह दूसरी टी20 सीरीज होगी. भारत में इससे पहले दोनों देशों के बीच 2015 में तीन टी20 मैचों की सीरीज खेली गई थी जिसे मेहमान टीम ने 2-0 से जीता था. उसमें एक मैच बारिश के कारण रद्द करना पड़ा था.

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button