IND vs SA: विराट की सेन्चुरी, साउथ अफ्रीका को मिला 300 रन का टारगेट

virat-kohli1चेन्नई। पांच मैचों की वनडे सीरीज के चौथे मुकाबले में भारत के 299 रन के जवाब में साउथ अफ्रीका ने दो ओवर में बिना किसी विकेट के नुकसान पर 11 रन बना लिए हैं। क्विंटन डि कॉक और हाशिम अमला क्रीज पर हैं।
भारत ने बनाए 299 रन
इससे पहले विराट कोहली (138) की 23वीं सेन्चुरी और सुरेश रैना (53) की हाफ सेन्चुरी की बदौलत टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 300 रनों का टारगेट दिया है। विराट और रैना के अलावा रहाणे ने 45 रन की पारी खेली, जबकि कप्तान महेंद्र सिंह धोनी 15 रन बनाकर आउट हुए। साउथ अफ्रीका की ओर से डेल स्टेन, रबाडा ने 3-3 विकेट झटके, जबकि क्रिस मोरिस ने एक विकेट लिया।
रोहित-शिखर लौटे जल्दी
टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। उसे पहला झटका रोहित शर्मा के रूप में लगा। उन्हें क्रिस मोरिस ने 21 रन के निजी स्कोर पर फॉफ डु प्लेसिस के हाथों कैच आउट कराया। इसके बाद रबाडा की बॉल पर शिखर धवन विकेटकीपर क्विंटन डि कॉक के हाथों कैच आउट हुए। शिखर ने 15 बॉल में 7 रन बनाए। रहाणे के रूप में तीसरा विकेट गिरा। वे करियर की 13वीं फिफ्टी लगाने से चूक गए और 45 रन बनाकर आउट हुए।
रैना की फिफ्टी, विराट ने लगाई सेन्चुरी
रहाणे के बाद बैटिंग करने आए सुरेश रैना ने विराट का जबरदस्त साथ निभाया। दोनों ने मिलकर चौथे विकट के लिए 18.4 ओवर्स में 127 रन की पार्टनरशिप की। इसी दौरान काफी समय से ऑफ फॉर्म चल रहे सुरेश रैना ने अपनी फिफ्टी पूरी की। रैना स्टेन की बॉल पर डिविलियर्स के हाथों कैच होने से पहले 52 बॉल में 3 चौके और एक सिक्स की मदद से 53 रन बनाए। इसके बाद विराट ने सिक्स लगाकर करियर की 23वीं सेन्चुरी पूरी की। 140 बॉल में 6 चौके और 5 सिक्स की मदद से 138 रन बनाने वाले विराट को रबाडा ने डि कॉक के हाथों आउट कराया।
स्टेन-रबाडा को 3-3 विकेट
साउथ अफ्रीका की ओर से डेल स्टेन और रबाडा ने 3-3 विकेट चटकाए। उनके लआवा क्रिस मोरिस ने एक विकेट लिया।
टीम इंडिया का स्कोर बोर्ड
बैट्समैन रन बॉल 4 6
रोहित शर्मा कै. प्लेसिस बो. क्रिस मोरिस 21 19 4 0
शिखर धवन कै. क्विंटन डि कॉक बो. रबाडा 7 14 0 0
विराट कोहली कै. डि कॉक बो. रबाडा 138 139 6 5
अजिंक्य रहाणे कै. डि कॉक बो. स्टेन 45 53 4 0
सुरेश रैना कै. डिविलियर्स बो. स्टेन 53 52 3 1
महेंद्र सिंह धोनी कै. डिविलियर्स बो. स्टेन 15 16 1 0
हरभजन सिंह बोल्ड रबाडा 0 1 0 0
अक्षर पटेल नॉट आउट 4 4 0 0
भुवनेश्वर कुमार रन आउट 0 1 0 0
भारतीय टीम में कोई चेंज नहीं
यह मैच चेपक स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच के लिए टीम इंडिया में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है, जबकि एरॉन फेगिसो और क्रिस मोरिस को मोर्ने मोर्कल और जेपी डुमिनी की जगह साउथ अफ्रीकी टीम में शामिल किया गया है। सीरीज में 1-2 से पीछे चल रही टीम इंडिया को यह मैच हर हाल में जीतना जरूरी है। अगर यह मैच भी हाथ से निकल गया तो साउथ अफ्रीका 3-1 से सीरीज में बढ़त बना लेगा।
इंडिया के लिए अनलकी, पर धोनी के लिए लकी
घरेलू सीरीज में भी बैकफुट पर
घरेलू सीरीज में दमदार टीमों में से एक माने जाने वाली टीम इंडिया के खिलाड़ी इन दिनों अच्छा परफॉर्म नहीं कर पा रहे। बैटिंग हो या बॉलिंग, हर तरफ फ्लॉप साबित हुए हैं। विराट कोहली और एमएस धोनी समेत टीम के कई स्टार खिलाड़ियों ने जरूरी समय पर काफी निराश किया है। सिर्फ इंदौर में खेले गए दूसरे वनडे में ही कुछ अच्छे परफॉर्मेंस देखने को मिले थे। उसके अलावा हर मैच में, हर फील्ड में साउथ अफ्रीकी टीम, भारतीय टीम से काफी आगे दिखी।
> टीमें….
* टीम इंडिया : रोहित शर्मा, शिखर धवन विराट कोहली, महेंद्र सिंह धोनी, सुरेश रैना, अजिंक्य रहाणे, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हरभजन सिंह, मोहित शर्मा, अमित मिश्रा।
* साउथ अफ्रीका : एबी डिविलियर्स, फरहान बेहरदीन, हाशिम अमला, क्विंटन डि कॉक, फॉफ डु प्लेसिस, इमरान ताहिर, डेविड मिलर, क्रिस मोरिस, एरॉन फेंगिसो, कागीसो राबाडा, डेल स्टेन।
 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button