IND Vs AUS: इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ने हिंदी में दी टीम इंडिया को बधाई, साथ में कह डाली ये बड़ी बात…

ब्रिस्बेन में खेले गए इंडिया (India) और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज में शानदार जीत दर्ज करने पर भारत (India) को बधाई देने वालों का सैलाब उमड़ पड़ा है.

ब्रिस्बेन में खेले गए इंडिया (India) और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज में शानदार जीत दर्ज करने पर भारत (India) को बधाई देने वालों का सैलाब उमड़ पड़ा है. इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी केविन पीटरसन ने भी भारतीय टीम को ट्विटर पर बधाई देते हुए हिंदी में लिखा है कि, ‘ये ऐतिहासिक जीत का जश्न है मनाएं क्योंकि ये सभी बाधाओं के खिलाफ हासिल हुई है. लेकिन असली टीम इंग्लैंड तो कुछ हफ्तों बाद आ रही है, जिसे आपको हराना होगा अपने घर में, सतर्क रहें. दो सप्ताह में बहुत अधिक जश्न मनाने सावधान रहें.’

पांच फरवरी से शुरू हो रहे भारत (India) और इंग्लैंड के बीच चार टेस्ट मैचों के लिए टीम का ऐलान जल्द किया जाएगा. बीसीसीआई की राष्ट्रीय चयन समिति की वर्चुअल मीटिंग में फैसला लिया जाएगा. इस समिति में कप्तान विराट कोहली, सुनील जोशी, देबाशीष मोहंती, हरविंदर सिंह, अबे कुरुविला और चेतन शामिल होंगे.

इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैच के लिए भारतीय (India) टीम में विराट कोहली, तेज गेंदबाज इशांत शर्मा और ऑफ स्पिनर आर. अश्विन की टीम में वापसी होने के साथ ही कुलदीप यादव, शाहबाज नदीम को भी जगह मिलेगी. टीम कुल चार स्पिनर्स के साथ मैदान में उतरेगी.

आपको बता दें कि, इंग्लैंड क्रिकेट टीम चार मैचों की टेस्ट सीरीज के अलावा 5 मैचों की T20 और तीन वनडे मैच खेलने के लिए भारत (India) दौरे पर आएगी. इस सीरीज की शुरुआत पांच फरवरी से होगी.

ये भी पढ़ें- IND Vs ENG: इंग्लैंड के साथ टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान जल्द, इन खिलाड़ियों की होगी वापसी…

चार टेस्ट

पहला टेस्ट : 5-9 फरवरी, चेन्नई

दूसरा टेस्ट : 13-17 फरवरी, चेन्नई

तीसरा टेस्ट : 24-28 फरवरी, अहमदाबाद (डे-नाइट टेस्ट)

चौथा टेस्ट : 4-8 मार्च, अहमदाबाद

पांच टी-20 मैच

पहला टी-20 : 12 मार्च को अहमदाबाद में

दूसरा टी-20 : 14 मार्च को अहमदाबाद में

तीसरा टी-20 : 16 मार्च को अहमदाबाद में

चौथा टी-20 : 18 मार्च को अहमदाबाद में

पांचवां टी-20 : 20 मार्च को अहमदाबाद में

तीन वनडे मैच

पहला वनडे : 23 मार्च को पुणे में

दूसरा वनडे : 26 मार्च को पुणे में

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button