India vs New Zealand: विजय और पुजारा की शानदार बैटिंग से टीम इंडिया को 215 रनों की बढ़त

pujatraकानपुर। ग्रीन पार्क में स्टेडियम में भारत और न्यू जीलैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच का तीसरा दिन भारत के नाम रहा। पहले भारतीय गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए न्यू जीलैंड की पहली पारी को 262 रनों पर समेट दी, उसके बाद चेतेश्वर पुजारा और मुरली विजय की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत भारत ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 1 विकेट के नुकसान पर 159 रन बना लिए हैं। भारत ने मैच पर मजबूत पकड़ बनाते हुए मेहमान टीम पर 215 रनों की बढ़त बना ली है। पुजारा और विजय अभी मैदान पर डटे हुए हैं। दोनों बल्लेबाजों ने शतकीय साझेदारी बनाते हुए अपने-अपने अर्धशतक भी पूरे किए।

मुरली विजय (64) और चेतेश्वर पुजारा (50) ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 107 रनों की साझेदारी की। विजय ने अपनी पारी में 152 गेंदें खेलते हुए सात चौके एवं एक छक्का लगाया। वहीं पुजारा ने 80 गेंदों में अपना अर्धशतक बनाया और आठ चौके लगाए। भारत के आउट होने वाले बल्लेबाज लोकेश राहुल 38 (50) रहे। राहुल ने आक्रामक बैटिंग करते हुए कुल 8 चौके मारे। राहुल को ईश सोढ़ी ने रॉस टेलर के हाथों कैच कराया। राहुल और विजय ने मिलकर पहले विकेट के लिए 52 रन जोड़े। इसके बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए पुजारा ने सधी हुई बल्लेबाजी की और विजय का साथ दिया।


इससे पहले तीसरे दिन का खेल शुरू होने पर रवींद्र जाडेजा (पांच विकेट) और रविचंद्रन अश्विन (चार विकेट) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत टीम इंडिया ने न्यू जीलैंड की पहली पारी 262 रनों पर समेट दी। तीसरे दिन भारत के स्पिन गेंदबाजों ने न्यू जीलैंड के नौ विकेट अपने नाम किए। अपने दूसरे दिन के स्कोर एक विकेट पर 152 रन से आगे तीसरे दिन खेलने उतरी कीवी टीम अपने खाते में सात रन ही जोड़ पाई थी कि स्पिनर गेंदबाज अश्विन ने उसे दिन का पहला बड़ा झटका दिया। अश्विन ने सलामी बल्लेबाज टॉम लाथम (58) को पगबाधा आउट कर भारत को दूसरी सफलता दिलाई।

इसके बाद न्यू जीलैंड की टीम ने भारतीय गेंदबाजों के सामने घुटने टेक दिये और उसके 9 विकेट सिर्फ 103 रन पर गिर गए। इस टेस्ट मैच में अभी दो दिन का खेल बाकी है। भारत के पास अभी विराट कोहली, रोहित शर्मा और आंजिक्य रहाणे जैसे बल्लेबाज हैं। भारत की कोशिश होगी कि मेहमान टीम को ज्यादा से ज्यादा रनों का लक्ष्य दिया जाए।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button