India vs South Africa LIVE: साउथ अफ्रीका 50 रन के पार, जोंडो-डिविलियर्स क्रीज पर

सेंचुरियन। टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच छह मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला सेंचुरियन के सुपर स्पोर्ट्स पार्क स्टेडियम में खेला जा रहा है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका की टीम ने 16 ओवर में 2 विकेट गंवा कर 67 रन बना लिए हैं.

टीम इंडिया ने अफ्रीका को दी पहले बैटिंग की चुनौती

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया और साउथ अफ्रीका को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. इस मैच के लिए भारतीय टीम में एक बदलाव हुआ. भुवनेश्वर कुमार की जगह शार्दुल ठाकुर को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया.

मेजबान टीम ने चार बदलाव किए गए. खाया जोंडो, फरहान बेहार्डियन, इमरान ताहिर और क्रिस मॉरिस को इस मैच में मौका मिला, जबकि जे पी ड्यूमिनी, डेविड मिलर, तबरेज शम्सी और कैगिसो रबाडा को बाहर जाना पड़ा.

पहले भी सुपर स्पोर्ट्स पार्क में भिड़ चुकी हैं दोनों टीमें

टीम इंडिया ने पहले ही 4-1 से सीरीज अपने नाम कर ली है, लेकिन वह किसी भी हालत में सीरीज को हार के साथ खत्म नहीं करना चाहेगी. इससे पहले इसी सीरीज में यह दोनों टीमें इस मैदान पर दूसरे वनडे में भिड़ चुकी हैं. इस मैच में भारत ने नौ विकेट से जीत दर्ज की थी.

सेंचुरियन में टीम इंडिया का अफ्रीका (Ind Vs Sa) पर पलड़ा भारी

सेंचुरियन के सुपर स्पोर्ट्स पार्क के मैदान पर टीम इंडिया साउथ अफ्रीका पर हावी रही है. दोनों टीमों के बीच यहां छह मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिसमें से 3 में भारत विजेता रहा है जबकि 2 मैचों में साउथ अफ्रीका ने बाजी मारी है. इसके अलावा एक मैच बेनतीजा रहा है.

सेंचुरियन में भारत का रिकॉर्ड

1. भारत बनाम साउथ अफ्रीका – 11 दिसंबर 1992 – सेंचुरियन  – भारत 4 विकेट से जीता

2. भारत बनाम साउथ अफ्रीका – 10 अक्टूबर 2001 – सेंचुरियन  – भारत 41 रन से जीता

3. भारत बनाम साउथ अफ्रीका – 3 दिसंबर 2006 – सेंचुरियन  – साउथ अफ्रीका 9 विकेट से जीता

4. भारत बनाम साउथ अफ्रीका – 23 जनवरी 2011 – सेंचुरियन  – साउथ अफ्रीका 33 रन से जीता

5. भारत बनाम साउथ अफ्रीका – 11 दिसंबर 2013 – सेंचुरियन  – मैच बेनतीजा

6. भारत बनाम साउथ अफ्रीका – 4 फरवरी 2018 – सेंचुरियन  – भारत 9 विकेट से जीता

प्लेइंग इलेवन:

भारत : विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, महेंद्र सिंह धोनी, हार्दिक पंड्या, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर.

दक्षिण अफ्रीका : एडेन मार्करम (कप्तान), हाशिम अमला, एबी डिविलियर्स, फरहान बेहार्डियन, इमरान ताहिर, हेनरिक क्लासेन, मोर्ने मोर्कल, क्रिस मॉरिस, लुंगी नगीदी, आंदिले फेहुलकवायो, खाया जोंडो.

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button