India Vs West Indies: वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का एलान, डेब्यू की तैयारी में ऋषभ पंत

वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की वनडे सीरीज के पहले दो मुकाबले के लिए बीसीसीआई ने भारतीय टीम का एलान कर दिया है. एशिया कप से बाहर रहने वाले कप्तान विराट कोहली की एक बार फिर टीम की कमान संभालेंगे.

टीम में विकेटकीपर ऋषभ पंत नए चेहरे के रूप में शामिल हुए हैं. जबकि केदार जाधव और हार्दिक पांड्या चोट की वजह से टीम का हिस्सा नहीं बन पाए हैं.

एशिया कप में लचर प्रदर्शन के बाद दिनेश कार्तिक को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है जबकि मनीष पांडे टीम के साथ बने हुए हैं. चयनकर्ताओं ने बाएं हाथ के तेज गेंदबाज खलील अहमद को टीम में बनाए रखा है जबकि एक साल बाद मोहम्मद शमी की वनडे टीम में वापसी हुई है.

बोर्ड ने पहले दो वनडे के लिए जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार का आराम दिया है. मुख्य चयनकर्ता एम एस के प्रसाद ने कहा कि टीम विश्व कप के लिए दूसरे विकेटकीपर की तलाश कर रहे हैं. दिनेश कार्तिक काफी मौका दिया गया अब पंत को आजमाना चाहते हैं.

भारतीय टीम – विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप कप्तान), शिखर धवन, अंबाती रायुडू, मनीष पांडे, एमएस धोनी (विकेट कीपर), ऋषभ पंत, रविन्द्र जडेजा, युजेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, खलील अहमद, शार्दुल ठाकुर,लोकेश राहुल

कार्यक्रम –
पहला वनडे – 21 अक्टूबर
दूसरा वनडे – 24 अक्टूबर
तीसरा वनडे – 27 अक्टूबर
चौथा वनडे – 29 अक्टूबर
पांचवां वनडे – 1 नवंबर

टी 20 सीरीज –

पहला टी20 – 4 नवंबर
दूसरा टी20 – 6 नवंबर
तीसरा टी20 – 11 नवंबर

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button