India vs West Indies, 1st Test Day 2: विराट कोहली ने जड़ा करियर का पहला दोहरा शतक

Virat-Kohli-2भारतीय कप्तान विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में  दोहरा शतक जमा दिया है। दूसरे दिन के खेल की शुरूआत में अश्विन के साथ खेलने उतरे कोहली ने 143 रनों की पारी से अपने खेल को आगे बढ़ाया। बेहद सधे हुए अंदाज में खेलते हुए कोहली ने 281 गेंदों पर 24 चौके की मदद से अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय दोहरा शतक लगाया। इसके अलावा विदेशी धरती पर किसी भी भारतीय कप्तान का यह पहला दोहरा शतक है।इससे पहले उनका सर्वोच्च स्कोर 169 रन था जो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया में बनाया था। अब कोहली विदेशी धरती पर दोहरा शतक लगाने वाले पहले भारतीय कप्तान बन गए हैं। उन्होंने मोहम्मद अजरुद्दीन के न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई 192 रनों की पारी को पीछे छोड़ा। इसके साथ ही वेस्टइंडीज की जमीन पर दोहरा शतक लगाने वाले कोहली पांचवे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले सुनील गावस्कर, दिलीप सारदेसाई, नजोत सिंह सिद्दू और वसीम जाफर ही वेस्टइंडीज में दोहरा शतक जमा चुके हैं।

कोहली का यह 12वां टेस्ट शतक है। कोहली और अश्विन के बीच अब तक 168 रनों की साझेदारी हो चुकी है। आर. अश्विन इस समय 162 गेंदों का सामना करने के बाद 8 चौकों की मदद से 64 रन पर नाबाद खेल रहे हैं। भारत इस समय मैच में बेहद मजबूत स्थिति में नजर आ रहा है। इससे पहले, पहले दिन का खेल खत्म होने पर भारत का स्कोर 90 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 302 रन था। दूसरे दिन के पहले ब्रेक के समय भारत का स्कोर 119 ओवर के बाद चार विकेट के नुकसान 404 रन है।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button