लखनऊ: भारत बंद के समर्थन में नहीं हैं औद्योगिक व व्यापारिक संगठन

किसानों के अह्वाहन पर आज भारत बंद है। ऐसे में जो स्थति बन रही है उस के तहत दिल्ली से लगे नोएडा शहर के उद्यमी व व्यापारिक संगठन बंद के समर्थन में नहीं है।

किसानों के अह्वाहन पर आज भारत बंद (Bharat Bandh) है। ऐसे में जो स्थति बन रही है उस के तहत दिल्ली से लगे नोएडा शहर के उद्यमी व व्यापारिक संगठन बंद के समर्थन में नहीं है। उनका कहना है कि कोरोना काल में वैसे ही आर्थिक मंदी छाई हुई है। किसी तरह कोशिश कर फैक्ट्रियों व दुकानों का संचालन किया जा रहा है। बमुश्किल कागमारों की सैलरी निकाली जा रही है। बार्डर सील होने से आवाहजाही ही बाधित नहीं हुई है बल्कि कच्चा माल से लेकर व्यापारिक गतिविधियां तक पर असर पड़ा है। संगठनों का कहना है कि वह बंद के समर्थन में तो नहीं है, लेकिन सरकार व किसानों को अपनी मंशा स्पष्ट करनी चाहिए। बातचीत कर जल्द से जल्द बार्डर को खुलवाया जाए ताकि व्यापारिक व औद्योगिक गतिविधियों को सुचारू रूप से चलाया जा सके।

ये भी पढ़े-लखनऊ : यूपी की पुलिस से रहें सावधान, बच नहीं पाएंगे अराजकता करने वाले

एमएसएमई इंडस्ट्रियल एसोसिएशन ने जारी किया हैल्प लाइन नंबर
भारत के बंद (Bharat Bandh) के आह्वाहन को लेकर औद्योगिक संगठन भी अलर्ट मोड में आ गए है। पुलिस प्रशासन से सहयोग मिलने के साथ ही कागमारों व फैक्ट्री संचालकों को किसी तरह की परेशानी न हो। इसके लिए एमएसएमई इंडस्ट्रियल एसोसिएशन ने हैल्प लाइन नंबर जारी किए गए है। संस्था के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र नाहटा ने स्पष्ट किया वह भारत बंद का समर्थन नहीं करते। बातचीत कर हल निकाला जाना चाहिए। फैक्ट्रियों के संचालन व कामगारों को किसी तरह की परेशानी होने पर वह हैल्पलाइन नंबर 9873072321, 9311112154, 0120-2533971, 9999631632, 9810001845, 9911192507, 9899939596, 9310404048 पर संपंर्क कर सकते है।

हम भारत बंद (Bharat Bandh) के समर्थन में नहीं हैं, सरकार और किसान हल निकालें – एनईए
औद्योगिक संगठन एनईए के अध्यक्ष विपिन मल्हन ने कहा कि हम लोग भारत बंद के समर्थन में नहीं है। कोरोना काल में वैसे ही अर्थ व्यवस्था गिरती जा रही है। उद्योग को चलाना तक बेहद मुश्किल है। ऐसे में आज सभी उद्योगों का संचालन पूर्व दिनों की तरह ही किया जाएगा। संगठन चाहता है कि आंदोलन के मामले पर सरकार और किसान बैठकर बातचीत के जरिए इस समस्या का जल्द हल निकालें।

बार्डर बंद होने का सबसे ज्यादा असर व्यापारिक गतिविधियों पर
यूपी के व्यापार प्रतिनिधि मंडल के अध्यक्ष नरेश कुच्छल ने कहा कि कोरोना काल में व्यापारिक गतिविधियां न के बराबर ही चल रही है। मांगों को लेकर किसानों का धरना प्रदर्शन जारी है। उनकी तरफ से आज भारत बंद का एलान किया गया है। किसानों व सरकार से आग्रह है कि बार्डर बंद होने का सबसे ज्यादा असर व्यापारिक गतिविधियों पर पड़ रहा है। यहा आने वाला अधिकांश मॉल दिल्ली से आता है। ऐसे में बातचीत के जरिए समस्या का हल निकाला जाए और बार्डर को खुलावा जाए।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button