INDvsAUS: ब्रिस्बेन टी-20 से पहले जानिए भारत-ऑस्ट्रेलिया के 10 दिलचस्प आंकड़े

ब्रिस्बेन। भारत के तकरीबन दो महीने की ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुरुआत टी-20 सीरीज के साथ हो रही है. पहला टी-20 मैच 21 नवंबर को गाबा, ब्रिस्बेन में खेला जाएगा. भारत की हालिया फॉर्म को देखते हुए कहा जा सकता है कि सीरीज जीतने भारत के लिए मुश्किल नहीं होगा, लेकिन साथ ही हमें यह भी ध्यान रखना चाहिए कि टी-20 में सिर्फ भारत और पाकिस्तान ही ऑस्ट्रेलिया से आगे हैं.

यदि ऑस्ट्रेलिया तीनों मैच जीत लेता है तो वह दूसरी रैंकिंग पर पहुंच जाएगा. भारत की परफॉर्मेंस टी-20 में जुलाई 2017 के बाद से लगातार बेहतर हो रही है. भारतीय टीम ने नवंबर 2017 से अब तक सातों टी-20 सीरीज जीती है. उसे आखिरी बार टी-20 सीरीज में जुलाई 2017 में वेस्टइंडीज ने हराया था. पिछले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत ने टी-20 सीरीज 3.0 से अपने नाम की थी. लिहाजा भारतीय खिलाड़ियों का आत्मविश्वास काफी बढ़ा होगा.

आइए एक नजर उन आंकड़ों पर डालते हैं, जो इस सीरीज को रोमांचक बना सकेत हैं: 

1, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 15 टी-20 खेले गए हैं. इन सभी में महेंद्र सिंह धोनी और रोहित शर्मा टीम में रहे हैं, लेकिन इस बार धोनी टीम में नहीं हैं. यह पहली बार होगा कि भारत और ऑस्ट्रेलिया में धोनी के बिना टी-20 खेलेगा.

2. भारत ने ऑस्ट्रेलिया में खेले पिछले चारों टी-20 मैच जीते हैं. भारत ने अब तक ऑस्ट्रेलिया में छह टी-20 मैच खेले हैं. पहले दोनों मैच ऑस्ट्रेलिया ने बड़े अंतर से जीते थे.

3. ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरोन फिंच ने पिछले पांच टी-20 में केवल 12 रन बनाए हैं. फिंच ने 2018 में खेले 9 मैचों में 464 रन बनाए हैं, जिनमें रिकॉर्ड 172 रन की पारी भी शामिल है.

4. रोहित शर्मा का ऑस्ट्रेलिया में खेले टी-20 में औसत 25.72 का है. यह किसी भी टीम के खिलाफ दूसरा सबसे कम औसत है. रोहित ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 15 टी-20 में 283 रन बनाए हैं. इनमें तीन अर्द्धशतक भी शामिल हैं.

5. विराट कोहली का ऑस्ट्रेलिया में खेले टी-20 मैचों में औसत 84 का है, जो किसी भी खिलाड़ी से ज्यादा है. कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 टी-20 में 252 रन बनाए हैं, इनमें तीन अर्द्धशतक शामिल हैं.

Virat kohli, Rohit Sharma

6. रोहित शर्मा ने टी-20 क्रिकेट में 96 छक्के लगाए हैं. केवल क्रिस गेल (103) और मार्टिन गुप्टिल (103) ही छक्के लगाने के मामले में उनसे आगे हैं.

7. अगर रोहित शर्मा 65 रन और बना लेते हैं तो वह मार्टिन गुप्टिल के टी-20 में बनाए 2271 रनों का रिकॉर्ड तोड़ कर सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे.

8. टी-20 क्रिकेट (घरेलू-इंटरनेशनल) में विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक 198 शिकार कर चुके हैं. यदि वह दो खिलाड़ियों को और आउट कर पाते हैं तो 200 शिकार करने वाले विश्व के चौथे विकेटकीपर बन जाएंगे.

9. विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 में 423 रन बनाए हैं. इस फॉर्मेट में किसी भी टीम के खिलाफ बनाए गए ये सबसे अधिक रन हैं. विराट कोहली ने ये रन केवल 11 पारियों में बनाएं हैं. उनका औसत 60.42 का है. इसमें उन्होंने चार अर्द्धशतक भी लगाए हैँ. कोहली ने 8 पारियों में 96.5 की औसत से 386 रन बनाए जबकि अन्य तीन टी-20 में वह केवल 37 रन बना पाए.

10. दिनेश कार्तिक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 3000 रन से केवल 12 रन दूर हैं. कार्तिक ने वनडे में 1663, टेस्ट में 1025 और टी-20 में 300 रन बनाए हैं.

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button