INDvsENG: पूर्व भारतीय कोच ने कहा- कोहली अगर 20 रन बना लिए तो टिक कर खेलेंगे

मुंबई। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कोच लालचंद राजपूत का मानना है कि कप्तान विराट कोहली के लिए इंग्लैंड के लिए खिलाफ बर्मिंघम में 1 अगस्त से शुरू हो रही पांच मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट मैच में शुरूआती 20 रन काफी जरूरी होंगे. राजपूत ने पीटीआई से कहा, ‘‘विराट काफी आक्रामक खिलाड़ी हैं और उसे आगे बढ़कर टीम का नेतृत्व करना पसंद है. सबकी नजरें उनके प्रदर्शन पर होंगी, क्योंकि उनका पिछला दौरा बहुत खराब रहा था.’’

उन्होंने कहा, ‘‘वे चार सालों में और ज्यादा परिपक्व हो गए हैं. पहले की तुलना में वे अपने खेल को काफी अच्छे से समझने लगे हैं. मैं एक कदम आगे जाकर कहूंगा कि जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड की उम्र चार साल बढ़ गयी है. उनके पास पहले वाली गति नहीं होगी, लेकिन गेंद स्विंग कराने की कला के कारण वे इंग्लैंड के हालात में खतरनाक होंगे.’’

कोहली ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और घरेलू मैचों में रन बनाने में सफल रहे हैं, लेकिन 2014 के दौरे पर इंग्लैंड के दौरे पर उन्हें तेज गेंदबाजों खासकर एंडरसन ने काफी परेशान किया था. जिम्बाब्वे के अंतरिम कोच राजपूत ने कहा कि कोहली के दिमाग में भी खुद को इंग्लैंड में साबित करने की बात चल रही होगी.

उन्होंने कहा, ‘‘कोहली ने अपने खेल पर काफी मेहनत की है. वे शानदार फॉर्म में हैं और मुझे लगता है कि वे सीरीज की शुरुआत बड़ी पारी के साथ करना चाहेंगे. इसिलए पहला टेस्ट काफी अहम है. उनके लिए शुरूआती 20 रन काफी अहम होगा, अगर वे 20 रन बना लेते हैं तो फिर पीछे मुड़कर नहीं देखेंगे.’’ टीम की गेंदबाजी संयोजन पर पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि भारतीय टीम को तीन तेज गेंदबाजों और दो स्पिनरों के साथ उतरना चाहिए.

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button