INDvsPAK एशिया कप: शोएब अख्तर को उम्मीद फाइनल में भारत को कड़ी टक्कर देगा पाकिस्तान

भारत के खिलाफ एशिया कप 2018 में लगातार दूसरी हार का मुंह देखने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम पर उनके दिग्गज जमकर बरस रहे हैं. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शोएब अख्तर ने रविवार रात भारत के हाथों 9 विकेट से करारी शिकस्त पर पाकिस्तानी खिलाड़ियों को निशाने पर लिया. जबकि भारतीय बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी की तारीफ भी की.

शोएब ने एबीपी न्यूज़/वाह क्रिकेट से खास बातचीत करते हुए भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और शिखर धवन की तारीफ में कहा कि ‘पाकिस्तान टीम ने खराब क्रिकेट खेला लेकिन भारत ने बहुत अच्छा क्रिकेट खेला. आपके पास रोहित शर्मा जैसा प्लेयर है जो किसी भी परिस्थिती को बदल सकता है. लो इतने आसानी से रन बनाते हैं कि किसी को पता ही नहीं चलता. वो कुशल तरीके से सिचुएशन को निकालते चले जाते हैं और प्रेशर आने ही नहीं देते.’

वहीं शोएब ने शिखर धवन की भी तारीफ करते हुए कहा कि एक छोर पर शिखर रहते हैं जो कि बहुत ही तेज़ी से रन बनाते हैं.

इसके साथ ही शोएब ने अपने गेंदबाज़ों पर निशाना साधते हुए कि इन दोनों बल्लेबाज़ों ने पाकिस्तानी गेंदबाज़ी को बुरी तरह से एक्सपोज़ कर दिया है.

शोएब भारतीय गेंदबाज़ों की भी जमकर तारीफ की और कहा, ‘आपके पास बुमराह जैसा गेंदबाज़ है जो थेड ओवर्स में रन रोककर इतनी अच्छी गेंदबाज़ी करता है. वहीं आपके पास स्पिनर्स भी बहुत तगड़े हैं कुलदीप बहुत ही अच्छे हैं. वहीं रोहित की कप्तानी भी बेहद स्मार्ट है.’

हालांकि टीम इंडिया के हाथों अपनी टीम की हार के बावजूद शोएब को उम्मीद है कि पाकिस्तान फाइनल में पहुंचेगी और भारत को आखिरी मैच में कड़ी टक्कर देगी.

शोएब ने कहा, ‘हमारे फील्डर्स थोड़ा टूटी हिम्मत के साथ मैदान पर दिखे. लेकिन मैं चाहता हूं कि पाकिस्तान टीम फाइनल में पहुंचे और एक अच्छा मैच खेले. मैं ही नहीं पूरा हिन्दुस्तान चाहता है कि भारत-पाकिस्तान का फाइनल हो.’

उन्होंने गेंदबाजों के सुस्त रवैये पर कहा कि हमारे गेंदबाज़ बुमराह और भुवी की तरह सही लाइन लेंग्स पर गेंदबाज़ी नहीं कर लरहे थे. इतना ही नहीं जब दूसरे स्पेल में वो आए तो भी वो कापी धीमे लगे. जिससे कि धवन और रोहित उन्हें आराम से छक्के लगा रहे थे.

पाकिस्तान टीम की बल्लेबाज़ी पर शोएब बोले, ‘यहां पर आप 50 के स्ट्राइक रेट नहीं खेल सकते. बॉल बाय बॉल रन बनाने होंगे. पाकिस्तान की बल्लेबाज़ी को ये सीखना होगा.’

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button