INDvsPAK: पाकिस्तानी ‘चाचा’ ने अपने खर्चे पर टीम इंडिया के सबसे बड़े फैन को बुलाया UAE, साथ मिलकर देखेंगे मैच

नई दिल्ली। कहते हैं खेल किसी भी मजहब या सीमाओं से परे होता है. यह एक फिर से भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले क्रिकेट मैच में सही साबित हुआ है. एशिया कप का आयोजन यूएई में किया जा रहा है. भारत और पाक्रिस्तान की टीमें भी यहीं मैच खेलेगी. ऐसे में भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे बड़े फैन सुधीर गौतम के पास इतने पैसे नहीं हैं कि वह यूएई जाकर मैच का आनंद ले सकें. यह बात जब पाकिस्तान टीम के सबसे बड़े फैन मोहम्मद बशीर उर्फ चाचा शिकागो को पता चली तो उन्होंने सुधीर गौतम के यूएई जाकर मैच देखने का इंतजाम कर दिया है.

स्पोर्ट्स वेबसाइट www.xtratime.in से बातचीत में मोहम्मद बशीर ने कहा, ‘मैंने सुधीर गौतम से कहा कि तुम बस यहां (यूएई) आ जाओ, मैं सबकुछ देख लूंगा. मैं बहुत धनी नहीं हूं, लेकिन मेरा दिल बहुत बड़ा है. अगर मैं किसी की मदद करता हूं तो अल्लाह खुश होते हैं.’

इधर, सुधीर गौतम ने एशिया कप शुरू होने से ठीक पहले कुछ पुरानी तस्वीरें ट्वीट की हैं, जिसमें वे पाकिस्तान के चाचा शिकागो और बांग्लादेश के फैन शोएब टाइगर दिख रहे हैं. इन तस्वीरों के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है ‘क्रिकेट सीमाओं से परे है.’

टीम इंडिया के 'सुपरफैन' का खुलासा- बांग्लादेशी समर्थक मुझे जान से मारकर क्वार्टर फाइनल में हार का बदला लेना चाहते थे?'

मालूम हो कि सुधीर गौतम मूलरूप से बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के रहने वाले हैं. क्रिेकेट के प्रति दीवानगी में उन्होंने घर-परिवार को भी छोड़ दिया है. पहले वे सचिन तेंदुलकर के सबसे बड़े फैन रहे. सचिन के रिटायरमेंट के बाद वे भारतीय क्रिकेट टीम के फैन बन गए हैं. वे अपने पूरे शरीर पर भारतीय ध्वज की तरह का पेंट कराए रहते हैं. पीठ पर वे ‘मिस यू तेंदुलकर’ पेंट कराए रहते हैं. कई ऐसे मौके आए हैं जब खुद सचिन तेंदुलकर ने सुधीर गौतम के लिए टिकट कटवाएं हैं ताकि वे विदेशों में जाकर मैच देख सकें.

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button