INDvsPAK LIVE: 42वें ओवर में भुवनेश्वर ने लुटाए 22 रन, आसिफ अली ने लगाए छक्के चौके

दुबई।एशिया कप के सुपर 4 मैचों में भारत और पाकिस्तान के बीच हो रहे मैच में भारत को चौथी सफलता कुलदीप यादव ने पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद  का विकेट लेकर दिलाई. सरफराज 39वें ओवर में  66 गेंदों पर 44 रन बनाकर आउट हुए. उस समय पाकिस्तान का स्कोर 165 रन हो चुका था.  शोएब मलिक 65 रन बनाकर खेल रहे थे.

शोएब मलिक ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपने वनडे करियर का 43वां अर्धशतक पूरा कर लिया. शोएब ने पारी के 35वें ओवर में अपना अर्धशतक पूरा किया और पाकिस्तान का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 141 रन कर पाकिस्तान की धीमी शुरुआत की भरपाई कर दी.  इस समय शोेएब का साथ कप्तान सरफराज अहमद 35 रन बनाकर दे रहे थे. शोएब ने ग्रुप मैच में भी भारत के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी की थी और 43 रन बनाकर आउट हुए थे.

INDvsPAK LIVE: शोएब मलिक का शानदार अर्धशतक, पाकिस्तान के बने 35 ओवर तक 141 रन
शोएब मलिक ने पाकिस्तान के लिए शानदार अर्धशतक लगाया. (फोटो :IANS)

मलिक और सरफराज ने पाकिस्तान को संभाला
शोएब मलिक और कप्तान सरफराज अहमद ने पाकिस्तान की पारी को संभालते हुए 28वें ओवर में अपनी टीम का स्कोर 100 के पार करते हुए अपनी 50 रन की साझेदारी भी पूरी कर ली. 28 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 108 रन हो गया था. मलिक 32 और सरफराज 20 रन बनाकर क्रीज पर थे.

INDvsPAK LIVE: 28वें ओवर में पाकिस्तान के हुए 100 रन पूरे, शोएब मलिक और सरफराज अहमद जमे
शोएब मलिक ने कप्तान सरफराज के साथ मिलकर पाकिस्तान के विकेट गिरने का सिलसिला रोका. (फोटो :फाइल)

बाबर आजम हुए रन आउट
फखर जमां आउट हुए ही थे कि अगले ओवर में बाबर आजम रन आउट हो गए. उन्हें रवींद्र जडेजा ने रनआउट किया. बाबर को चहल के थ्रो पर जडेजा ने रन आउट किया. बाबर 25 गेंदों पर 9 रन बनाकर आउट हुए और 16 ओवर के बाद पाकिस्तान के तीन विकेट केवल 58 रन पर गिर गए थे.

Team India and chahal
युजवेंद्र चहल के थ्रो पर रवींद्र जडेजा ने बाबर आजम को रन आउट किया. (फोटो :IANS)

कुलदीप ने फखर कि किया चलता
15वें ओवर में ही टीम इंडिया को दूसरी सफलता मिल गई. पाकिस्तान के स्कोर को गति देने की कोशिश कर रहे फखर जमा को कुलदीप यादव ने एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया. कुलदीप की गेंद पर फखर चौका लगाने के बाद स्वीप करने के चक्कर में लड़खड़ा गए और कुलदीप की अपील पर अंपायर ने एलबीडब्ल्यू आउट दे दिया. फखर अगर रिव्यू ले लेते तो वे बच सकते थे, क्योंकि गेंद उनके ग्लब्स से लग गई थी. फखर 31 रन बनाकर आउट हुए और पाकिस्तान का स्कोर दो विकेट पर 55 रन हो गया था.

पहला छक्का लगाया फखर ने
पाकिस्तान की धीमी शुरुआत के बाद पहला छक्का फखर जमा ने लगाया. पारी के 13वें ओवर की दूसरी गेंद पर फखर जमां ने कुलदीप यादव को सीमा रेखा के पार कराया. 12 ओवर तक पाकिस्तान का स्कोर जहां 35 रन था वहीं 13 ओवर के बाद 44 रन हो गया था. 13 ओवर के बाद फखर जमां 38 गेंदों पर 23 रन बना चुके थे, वहीं बाबर आजम 20 गेंदों पर केवल 5 रन बनाकर संघर्ष कर रहे थे.

टीम इंडिया को पहली सफलता युजवेंद्र चहल ने दिलाई. पारी के 8वें ओवर में चहल ने इमाम उल हक को एलबीडब्ल्यू आउट किया जिसे फील्ड अंपायर ने नॉटआउट करार दिया था. भारत ने रिव्यू लिया जिसके बाद इमाम उल हक को आउट करार दिया गया. इमाम 10 रन बनाकर आउट हुए. उस समय पाकिस्तान का स्कोर 24 रन हो चुका था.

INDvsPAK LIVE: 8वें ओवर में मिली भारत को पहली सफलता, चहल ने इमाम उल हक को किया आउट
युजवेंद्र चहल ने भारत को पहली सफलता दिलाई. (फोटो IANS)

पहले 5 ओवर में बने पाकिस्तान के केवल 15 रन
पहले पांच ओवर में फखर जमां और इमाम उल हक ने पाकिस्तान का स्कोर बिना किसी नुकसान के 15 रन हो गया था. दोनों बल्लेबाजों ने अपना विकेट बचाने में ज्यादा ध्यान लगाया. फखर ने 4 और इमाम ने 6 रन बना लिए थे. भुवनेश्वर कुमार ने अपने पहले तीन ओवर में केवल 7 रन ही दिए थे.

पहली गेंद पर रन आउट होते-होते बचे फखर जमां
पहले ओवर में भुवनेश्वर कुमार की पहली गेंद पर ही इमाम उल हक ने जब स्कायर लेग पर रन लेने की कोशिश की, लेकिन चहल का डायरेक्ट  थ्रो पर फखर जमां रन आउट होते होते बच गए. इस तरह पाकिस्तान टीम का खाता खुला. पहले ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर बिना कोई नुकसान के 7 रन हो चुका था.

fakhar Jaman
पाकिस्तान के लिए फखर जमां की भूमिका अहम थी जो पहली गेंद पर रन आउट होते होते बचे (फोटो: PTI)

सरफराज अहमद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी को चुना
पाकिस्तान ने टॉस जीत लिया है और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. टीम इंडिया ने  कोई अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है. पाकिस्तान की टीम में शादाब खान और मोहम्मद आमिर को जगह मिली है. शाहीन अफरीदी भारत के खिलाफ पहला मैच खेल रहे हैं.

पहले ग्रुप मैचों में दोनों टीमों के बीच हुए मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 8 विकेट से हरा दिया था. इसका मनोवैज्ञानिक फायदा भारत को मिलने की पूरी उम्मीद है. पाकिस्तान की नजर उस हार का बदला लेने पर है.

टीमें इस प्रकार हैं: 

भारत: 
रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, अम्बाती रायुडू, दिनेश कार्तिक, महेंद्र सिंह धोनी, केदार जाधव, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, रविंद्र जडेजा.

पाकिस्तान: 
फखर जमां, इमाम उल हक, बाबर आजम,  सरफराज अहमद (कप्तान), शोएब मलिक, शदाब खान, मोहम्मद नवाज, हसन अली, शाहीन अफरीदी, आसिफ अली और मोहम्मद आमिर.

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button