IPL की तैयारियों में जुटी धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स, दुबई में होगी प्रैक्टिस

टी20 वर्ल्‍ड कप स्‍थगित होने के बाद आईपीएल के आयोजन का रास्‍ता साफ हो गया। आईपीएल गवर्निंग काउंसिल के चेयरमैन ब्रजेश पटेल ने पहले ही पुष्टि कर दी थी कि 19 सितंबर से 8 नवंबर के बीच लीग आयोजित हो सकती है। यूएई भी आईपीएल की मेजबानी करने के लिए तैयार है।

कुछ फ्रैंचाइजी टीमें अगस्त के तीसरे हफ्ते में अरब अमीरात रवाना होने के लिए सोच विचार कर रही है. सबसे पहले टीमों को 2 अगस्त को होने वाली आईपीएल की मीटिंग का इंतजार है. इस बैठक के बाद आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की तरफ से अलग-अलग टीमों को एसओपी यानी स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर सौंप दिया जाएगा. इसके बाद ही टीमें हर तरह की तैयारी कर सकती है.

19 सितंबर से आईपीएल का 13वां सीजन शुरू हो रहा है. 8 नवंबर को फाइनल मुकाबला हो सकता है. लेकिन ब्रॉडकास्टर की तरफ से बीसीसीआई को अनुरोध किया गया है कि वे अगर दीवाली के हफ्ते में खेल को और कुछ दिनों तक खींच सकते है तो ज्यादा लोग इस इवेंट के लाइव टेलीकास्ट का मजा उठा सकते हैं. इसलिए बोर्ड 8 नवंबर की जगह 10 नवंबर को फाइनल मैच का आयोजन कर सकती है. अगर ऐसा हुआ तो पहली बार वीकेंड पर नहीं वीक डे में फाइनल मैच होगा.

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button