IPL 2018: हजारों करोड़ में मीडिया राइट्स तो खरीद लिए लेकिन मुनाफा कमाने में छूट रहे हैं स्टार इंडिया के पसीने

बीसीसीआई की सोने का अंडा देने वाली मुर्गी यानी आईपीएल के 10 कामयाब सालों के बाद जब फिर से इसके मीडिया राइट्स की नीलामी की प्रक्रिया शुरू हुई थी तो हर किसी को अंदाजा था कि इस बार यह राइट्स काफी महंगे बिकेंगे. लेकिन किसी को यह अंदाजा नही रहा होगा कि यह राइट्स पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ देंगे. पिछले साल सितंबर में हुई नीलामी में स्टार इंडिया ने बाकी सभी प्रतियोगियों की पछाड़ते हुए पांच साल के लिए 16,437.5 करोड़ रुपए में आईपीएल से ग्लोबल मीडिया राइट्स खरीदकर बीसीसीआई को मालामाल कर दिया.

uday_shankar

स्टार इंडिया की इस रकम से अपनी तिजोरी में  हुए इजाफे के बाद अब बीसीसीआई तो बेहद खुश है लेकिन इस भारीभरकम निवेश के बाद आईपीएल से मुनाफा कमाने में स्टार इंडिया के पसीने छूट रहे हैं.

आईपीएल के 11 वें सीजन को शुरू होने में अब एक महीने से भी कम वक्त बचा है लेकिन स्टार इंडिया ने इससे जो रेवेन्यू कमाने का टारगेट रखा था उससे वह अभी काफी पीछे चल रहै है.

खबर है कि स्टार इंडिया ने आईपीएल के इस सीजन में विज्ञापनों के जरिए 2,000 करोड़ कमाने की योजना बनाई ती थी लेकिन अब तक उसे 800 करोड़ रुपए के विज्ञापन ही मिल सकते हैं. आईपीएल 11 में अब कुल 34 कंपनियां विज्ञापन देने का करार कर चुकी हैं लेकिन अब भी यह टारगेट से 1100-1200 करोड़ रुपए कम है.

क्या घाटे का सौदा साबित होगी आईपीएल!

दऱअसल स्टार इंडिया ने छह भाषाओं में आईपीएल के प्रसारण का प्लान बनाया है और उसके लिए 10 लाख रुपए प्रति 10 सकेंड के हिसाब से विज्ञापन की रेट तय की है. समाचार पत्र इकॉनोमिक टाइम्स के मुताबिक स्टार इंडिया से जुड़े एक सूत्र का कहना है ‘ हालात वाकई चिंताजनक हैं. हम अब भी अपने टारगट से पीछे हैं. हमे प्रतिदिन के हिसाब से 40 करोड़ रुपए के रेवेन्यू का करार करना है. यानी जरूरी रनरेट बढ़ती जा रही है.’

स्टार इंडिया को उम्मीद थी की आईपीएल के प्लेटफॉर्म पर हर कंपनी अपनी विज्ञापन देना चाहेगी लेकिन ऐसा हो नहीं रहा है. वोडाफोन, एयरटेल, पेप्सी-को और मारुति सुजुकी के जैसी बड़ी कंपनियों के नाम अबतक आईपीएल की विज्ञापन लिस्ट से बाहर हैं.

bcci johari

स्टार इंडिया एक ओर जहां अपने इस भारीभरकम निवेश की कीमत वसूलने में संघर्ष कर रहा है वहीं दूसरी और उसकी दी हुई रकम से बोर्ड ने फ्रेंचाइजीज की हिस्सदारी बढ़ा दी है. आईपीएल से जुड़ी सभी फ्रेंचाइजीज को इससे पहले के 10 सीजंस में टेलीकास्ट रेवेन्यू से 60 करोड़ रुपए हर साल मिलते थे लेकिन अब इसमें करीब पांच गुना इजाफा हो गया है. अब बीसीसीआई हर फ्रेंचाइजी को 250 करोड़ रुपए हर साल देने जा रही है.

बहरहाल बोर्ड तो मालामाल हो गया है लेकिन उसको मालामाल करने वाली आईआपीएल के राइट्स खरीदने वाले स्टार इंडिया की हालत खस्ता हो गई है. देखना होगा कि क्या आईपीएल शुरू होने तक क्या स्टार इंडिया इतने विज्ञापन जुटा पाते है जो आईपीएल को उसके लिए भी फायदे का सौदा साबित कर सकें.

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button