IPL 2020: RCB और MI के बीच आज होगी काटे की टक्कर, यहाँ जानिए कैसा रहेगा मौसम

आईपीएल (IPL) का 10वां मुकाबला चार बार की इंडियन प्रीमियर लीग चैंपियन मुंबई इंडियंस और पिछले 12 सालों से एक भी खिताब नहीं जीत पाई रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच होने वाला है। अभी तक मुंबई इंडियंस ने दो मुकाबले खेले हैं जिसमें एक में जीत और एक में हार का सामना करना पड़ा है।

RCB और MI दोनों ही टीमों की ताकत उसके पावरफुल बल्लेबाज़ हैं. बैंगलोर की टीम में जहां विराट कोहली, आरोन फिंच, देवदत्त पड्डिकल, जोश फिलिप और एबी डिविलियर्स जैसे खिलाड़ी हैं. वहीं मुंबई में रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या, क्विंटन डिकॉक, सूर्यकुमार यादव, कीरन पोलार्ड और सौरभ तिवारी जैसे खिलाड़ी हैं.

दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मुकाबले में मौसम बिल्कुल साफ रहेगा. हालांकि, खिलाड़ियों को यहां भी भीषण गर्मी का सामना करना पड़ेगा. इसके साथ ही यहां शबनम (ओस) की भी अहम भूमिका होगी और टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाज़ी का फैसला कर सकती है.

शारजांह क्रिकेट स्टेडियम की तुलना में दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम बिल्कुल अलग है. साइज़ के हिसाब से यह ग्राउंड काफी बड़ा है. वहीं यहां पिच पर घास भी मौजूद रहेगी. ऐसे में तेज़ गेंदबाज़ों को यहां मदद मिलने की पूरी संभावना है. दोनों ही टीमें इस मैदान पर तीन तीन स्पेशलिस्ट तेज़ गेंदबाज़ के साथ उतर सकती हैं.

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button