IPL 2021: दिल्ली कैपिटल्स ने सनराइज़र्स हैदराबाद को एaतरफा मुक़ाबले में 8 विकेट से दी मात

IPL 2021: आईपीएल के 33वें मुकाबले के तहत बुधवार को दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए मैच में दिल्ली के खिलाड़ियों के जबरदस्त प्रदर्शन के मदद से दिल्ली ने मैच पर आसानी से कब्ज़ा कर लिया।

आईपीएल(IPL) के 33वें मुकाबले के तहत बुधवार को दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए मैच में दिल्ली के खिलाड़ियों के जबरदस्त प्रदर्शन के मदद से दिल्ली ने मैच पर आसानी से कब्ज़ा कर लिया। इससे पहले हैदराबाद ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी का निर्णय लिया जिसके बाद टीम के टॉस जीतने का अलावा पूरे मैच में कुछ भी सही होता नहीं दिखा। हैदराबाद ने पहले ही ओवर में डेविड वार्नर(0) का विकेट गवां दिया। उसके बाद साहा(18) ने कुछ अच्छे शॉट्स खेले लेकिन ज्यादा देर तक विकेट पर टिक न सकें।

हैदराबाद ने पॉवरप्ले ख़त्म होने तक 32 रन बना कर दो विकेट गवा दिए थे। उसके बाद लगातार अंतराल पर विकेट गिरते रहे और कोई भी बल्लेबाज़ बड़ा स्कोर नहीं कर पाया। हालांकि अब्दुल समद(28) और राशिद खान(22) ने कुछ अच्छे शॉट्स खेले जिसकी मदद से टीम ने 20 ओवर में 134 रन का स्कोर खड़ा किया।

दिल्ली के लिए गेंदबाज़ी करते हुए कैगिसो रबाडा ने तीन विकेट लिए, जबकि एनरिच नोर्तजे और अक्षर पटेल को दो-दो विकेट मिले।

दिल्ली की बल्लेबाजी –

लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली के लिए शिखर धवन ने 37 गेंदों में छह चौकों और एक छक्के की मदद से 42 रन का योगदान दिया के लिए श्रेयस अय्यर ने 41 गेंदों में दो चौकों और दो छक्कों की मदद से 47 रन की नाबाद पारी खेली. इस बीच कप्तान ऋषि पंत ने 21 गेंदों में तीन चौके और दो छक्के लगाए। पंत ने नाबाद 35 रन बनाए। हैदराबाद के लिए खलील अहमद और राशिद खान को एक-एक सफलता मिली।

शीर्ष पर पहुंची दिल्ली-

इस जीत के बाद दिल्ली एक बार फिर आईपीएल(IPL) की अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई है। दिल्ली की 9 मैचों में यह 7वीं जीत थी और उसके अब तक 14 अंक हो गए हैं. दिल्ली ने चेन्नई सुपर किंग्स को पछाड़कर पहला स्थान हासिल किया है। इस हार के बाद हैदराबाद की टीम प्लेऑफ की दौड़ में काफी पीछे हो गई है। हैदराबाद को पहले आठ मैचों में से सात में हार का सामना करना पड़ा है। टीम के अब तक केवल 2 अंक हैं और वह आठवें नंबर पर तालिका में सबसे नीचे है।

 

IPL

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button