IPL 2021: वार्नर की संतुलित हैदराबाद के सामने विस्फोटक कोलकाता के नाईट राइडर्स

IPL 2021: 14वे सीजन के तीसरे मुक़ाबले में वार्नर की कप्तानी वाली हैदराबाद का मुक़ाबला इयोन मॉर्गन की कोलकाता नाईट राइडर्स से

2 बार की चैंपियन कोलकाता का मुक़ाबला इस बार के आईपीएल (IPL) की सबसे संतुलित टीम मानी जाने वाली टीम सनराइजर्स हैदराबाद हैदराबाद से आज शाम 7:30 बजे से चेन्नई में खेला जाएगा। दोनों टीमें ऑन पेपर काफी मजबूत दिखाई दे रही है और मैदान पर कड़े मुक़ाबले को तैयार है।

पिछला साल कोलकाता के लिए बहुत निराशाजनक रहा वो आईपीएल (IPL) के प्लेऑफ में भी अपनी जगह नहीं बना पायी थी। गौरतलब है की कोलकाता,आरसीबी, और हैदराबाद के सामान अंक थे लेकिन नेट रन रेट अच्छा न होने की वजह से कोलकाता की टीम प्ले ऑफ में जगह नहीं बना पायी थी।
केकेआर के पास शुभमन गिल,राहुल त्रिपाठी, नितीश राणा,कप्तान मॉर्गन,आंद्रे रसेल और दिनेश कार्तिक जैसे खतरनाक बल्लेबाज़ मौजूद है जो अकेले दम पर मैच का रुख पलटने में सक्षम है।

ये भी पढ़े –चेले ऋषभ पंत से पहले ही मैच में मिली धोनी को हार, धोनी ने हार की बताई वजह

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम है संतुलित

पिछले साल हैदराबाद कि टीम ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए सेमीफइनल तक का सफर तय किया था। टीम के पास अनुभव के साथ साथ युवा खिलाडी भी मौजूद है जो टीम को एक अच्छा बैलेंस देते है। ओपेनिंग में जॉनी बेयरस्टो और वार्नर की जोड़ी आईपीएल (IPL)  की सबसे विस्फोटक जोड़ियों में से एक है और मध्यक्रम में केदार जाधव के आने से टीम को एक एक्सपीरियंस प्लेयर मिल गया है जो टीम के लिए अच्छा साबित हो सकता है।
टीम के पास भुवनेश्वर के रूप में एक एक्सपीरियंस गेंदबाज़ है और साथ में रशीद खान और टी नटराजन जो भुवनेश्वर का साथ बखूबी निभा सकते है।

क्या हो सकती है प्लेइंग 11 –

सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग इलेवन- डेविड वॉर्नर (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), मनीष पांडे, केन विलियमसन, केदार जाधव, अब्दुल समद, अभिषेक शर्मा, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, संदीप शर्मा और टी नटराजन.

कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्लेइंग इलेवन- शुभमन गिल, सुनील नारेन, नितीश राणा, इयोन मोर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), शाकिब अल हसन, आंद्रे रसेल, वरुण चक्रवर्ती, शिवम मावी, कमलेश नागरकोटी और प्रसिद्ध कृष्णा.

Note- The UP Khabar एक नया शो ला रहा है, जिसका नाम ‘जनता रिपोर्टर’ है। इस शो में हम आपके क्षेत्र की समस्याओं को आपके ही जरिए सरकार तक पहुंचाने की कोशिश करेंगे। इस शो में आपको बस अपने मोबाइल फोन से अपने क्षेत्र की समस्याओं का वीडियो बनाकर हमें अपने नाम और पते के साथ इस WhatsApp (9559209076) नंबर पर फॉरवर्ड करना है। साथ ही हमारे यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब करके अपनी आवाज़ को बुलंद करें।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button