ISIS की मदद से जेल से भागने की फिराक में है IM सरगना यासीन भटकल

yasin-bhatkalतहलका एक्सप्रेस ब्यूरो, नई दिल्ली। हैदराबाद की जेल में बंद इंडियन मुजाहिदीन का पूर्व चीफ यासीन भटकल जेल से भागने की साजिश रच रहा है। इंटेलिजेंस एजेंसीज ने भटकल द्वारा अपनी वाइफ को किए फोन कॉल्स को इंटरसेप्ट किया और उसके जरिए यह जानकारी सामने आई है। एक अंग्रेजी अखबार ने अपनी रिपोर्ट में यह खुलासा किया है। जानकारी के मुताबिक यासीन ने करीब 10 फोन कॉल्स जेल से अपनी वाइफ को किए।
कहा, दमिश्क से मिलेगी मदद
यासीन भटकल को एनआईए ने कुछ महीने पहले नेपाल बॉर्डर से गिरफ्तार किया था। इसके बाद से वह हैदराबाद की जेल में बंद है। पिछले दिनों यासीन ने फोन पर करीब पांच मिनट तक अपनी वाइफ से बातचीत की। यासीन की वाइफ फिलहाल दिल्ली के जामिया इलाके में रहती है। इसी बातचीत के दौरान यासीन ने कहा, “दमिश्क से लोग मदद कर रहे हैं, मैं जल्द ही रिहा हो जाउंगा।” इस बातचीत को सुनने के बाद सिक्योरिटी एजेंसीज अलर्ट पर आ गईं है। हैदराबाद जेल के सिक्योरिटी अरेजमेंट्स का रिव्यू कर उसे और टाइट किया गया है। बता दें कि आतंकी संगठन आईएसआईएस का इराक और सीरिया के काफी बड़े हिस्से पर कब्जा है।
 सीरिया एंगल से खतरा ज्यादा
 रिपोर्ट के मुताबिक, सिक्योरिटी एजेंसीज की चिंता दमिश्क (सीरिया) एंगल को लेकर ज्यादा है। दमिश्क सीरिया की राजधानी है और इसका काफी बड़ा हिस्सा फिलहाल आईएस के कब्जे में है। सिक्योरिटी एजेंसीज ने अब भटकल से जेल में आकर मिलने वाले लोगों की लिस्ट की आधार पर आगे की जांच शुरू की है। सिक्योरिटी एजेंसीज को शक है कि आईएस ‘अंसार उल तौहीद फि बिलाद अल हिंद या एयूटी’ के जरिए भटकल की मदद कर सकता है। यही वह ग्रुप है जिसने सोशल मीडिया पर बाटला हाउस एनकाउंटर में मारे गए आतंकियों के फोटो अपलोड किए थे। एयूटी ही रियाज और इकबाल भटकल की मदद से अफगानिस्तान में रिक्रूटमेंट की कोशिश कर रहा है। इसी संगठन ने पिछले साल सोशल मीडिया पर आईएस के कुछ वीडियो अपलोड किए थे जिनके सबइटल्स हिंदी, तमिल और उर्दू में थे।
 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button