J-K: सुरंग से लश्कर के आतंकी भेजने की PAK की ‘नापाक’ चाल, सरहद पर अलर्ट

श्रीनगर। आतंकवाद को बढ़ावा देने के लिए दुनियाभर में किरकिरी के बावजूद पाकिस्तान अपना रास्ता बदलने को तैयार नहीं है. खुफिया सूत्रों के मुताबिक, आतंकी घुसपैठ में नाकाम पाक बौखलाहट में अब इंटरनेशनल बॉर्डर पर फायरिंग कर रहा है. पाकिस्तान अब अंतरराष्ट्रीय सीमा पार से घुसपैठ की फिराक में है. लश्कर के आतंकियों को सुरंग के जरिए भेजने का प्लान बनाया गया है. बीएसएफ को सीमा पर अलर्ट किया गया है.

सूत्रों के मुताबिक, लश्कर के आतंकी घुसपैठ कर सांबा, विजयपुर, आरएस पुरा सेक्टर, कठुआ में मौजूद सुरक्षा बल और सुरक्षा प्रतिष्ठानों को निशाना बना सकते हैं. एलओसी पर सुरक्षा बलों की कड़ी निगरानी के चलते जम्मू के अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर के लॉन्चिंग पैड पर आतंकियों को इकट्ठा किया जा रहा है. पाकिस्तान घुसपैठ के लिए भारी मात्रा में गोलीबारी का सहारा ले रहा है.

कठुआ, सांबा, आरएसपुरा, अरनिया और अब्दुलिया सेक्टर के सामने पाकिस्तान की सीमा के उस पार लॉंचिंग पैड मसरूर बड़ा भाई मौजूद है. इसके अलावा सुकमल, चपराल और लूनी में मौजूद लॉन्चिंग पैड के आस पास सीमापार आतंकियों का मूवमेंट देखा गया है. ये सारे लॉन्चिंग पैड इंटरनेशनल बॉर्डर के काफी नज़दीक हैं.

सूत्रों के मुताबिक, आतंकी इस इलाके से घुसपैठ करने की कोशिश इसलिए कर रहे हैं क्योंकि यहां से महज 10 किलोमीटर की दूरी पर मौजूद नेशनल हाइवे का इस्तेमाल भागने के लिए कर सकते हैं. आतंकी कठुआ- सांबा हाईवे पर IED भी प्लांट कर सकते हैं. इस अंदेशे को देखते हुए जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों को अलर्ट किया गया है.

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button